होम लास्ट लाफ केंद्र सरकार वैक्सीन पर ‘मौन’ और राज्य सरकारें उत्पादकों से खरीदने को...

केंद्र सरकार वैक्सीन पर ‘मौन’ और राज्य सरकारें उत्पादकों से खरीदने को मज़बूर

चयनित कार्टून पहले अन्य प्रकाशनों में प्रकाशित किए जा चुके हैं. जैसे- प्रिंट मीडिया, ऑनलाइन या फिर सोशल मीडिया पर.

संदीप अध्वर्यु | ट्विटर

दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चुने गए पूरे दिन के सबसे अच्छे कार्टून

आज के फीचर कार्टून में संदीप अध्वर्यु बताते हैं कि भारत की वर्तमान वैक्सीन की स्थिति पर केंद्र सरकार मौन है, जबकि असमान वित्तीय संसाधनों वाले राज्य उत्पादकों से सीधे वैक्सीन खरीदने के लिए तैयार हैं.

आलोक निरंतर | ट्विटर

आलोक निरंतर ने नरेंद्र मोदी सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे को कोविड टीकाकरण प्रमाणपत्र पर तब भी छापना जारी है, जब राज्य अब वैक्सीन की खरीद की तैयारी कर रहे हैं.

सतीश आचार्य | फेसबुक

सतीश आचार्य ने देश भर में दर्ज की जा रही मौतों की रिकॉर्ड संख्या के बीच पीएम मोदी के ‘मास्क पहनें’ संदेश और उनकी सरकार की कोविड -19 महामारी की प्रतिक्रिया पर व्यंग्य किया.

आर प्रसाद | इकोनॉमिक टाइम्स

आर प्रसाद कोविड के टीकों की खरीद के लिए विभिन्न वैक्सीन कंपनियों के साथ अलग से बातचीत करने वाली राज्य सरकारों पर भी टिप्पणी करते हैं.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

पी महमूद | ट्विटर

पी महमूद भारत की घटती टीकाकरण संख्या और देश को मिलने वाली वैक्सीन की कमी को दर्शाते हैं.

(इन कार्टून्स को अंग्रेजी में देखने के लिए यहां क्लिक करें)

Exit mobile version