होम लास्ट लाफ ‘आउट ऑफ हैबिट’ और चंद्रयान रोवर को सोने दें

‘आउट ऑफ हैबिट’ और चंद्रयान रोवर को सोने दें

दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चुने गए दिन के सर्वश्रेष्ठ कार्टून.

साजिथ कुमार | @sajithkumar

दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चयनित कार्टून पहले अन्य प्रकाशनों में प्रकाशित किए जा चुके हैं. जैसे- प्रिंट मीडिया, ऑनलाइन या फिर सोशल मीडिया पर.

आज के विशेष रूप से प्रदर्शित कार्टून में साजिथ कुमार चीनी प्रतिनिधिमंडल के एक सदस्य द्वारा लाए गए “असामान्य बैग’ को लेकर खबरों की ओर इशारा करते हैं, जिसने जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान दिल्ली के ताज पैलेस होटल में सुरक्षाकर्मियों का ध्यान आकर्षित किया था. इसको लेकर अब भी उस सूटकेस को लेकर चर्चा गर्म है.

आर प्रसाद अपने कार्टून में जी20 नेताओं को उपहार में दी गई भारतीय कलाकृतियों और स्मृति चिन्हों की लंबी सूची चित्रित करते हैं, जिनमें बनारसी रेशम शॉल, आंध्र की प्रीमियम अरक्कू कॉफी, पश्मीना शॉल, कश्मीरी केसर, जिगराना इटार और न जाने क्या-क्या शामिल हैं.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

नाला पोनप्पा ने चंद्रयान-3 मिशन पर व्यंग्य कर रहे हैं, जहां विक्रम लैंडर और प्रज्ञान रोवर दोनों को चांद पर 14-दिन की होने वाली रात को लेकर निष्क्रिय कर दिया गया है या सुला दिया गया है.

(इन कार्टून को अंग्रेजी में देखने के लिए यहां क्लिक करें)

Exit mobile version