होम लास्ट लाफ ‘ओडिशा में ट्रेन हादसा मानवीय भूल’ या फिर ‘नैतिक जवाबदेही’

‘ओडिशा में ट्रेन हादसा मानवीय भूल’ या फिर ‘नैतिक जवाबदेही’

दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चुने गए दिन के सर्वश्रेष्ठ कार्टून.

साजिथ कुमार | ट्विटर/@sajithkumar
साजिथ कुमार | ट्विटर/@sajithkumar

दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चयनित कार्टून पहले अन्य प्रकाशनों में प्रकाशित किए जा चुके हैं. जैसे- प्रिंट मीडिया, ऑनलाइन या फिर सोशल मीडिया पर.

आज के फीचर कार्टून में साजिथ कुमार शुक्रवार को ओडिशा में हुई दो दशकों में हुई सबसे घातक रेल दुर्घटना को दर्शा रहे हैं, जिसमें लगभग 275 लोगों की जान चली गई और 1000 से अधिक लोग घायल हो गए हैं.

नाला पोनप्पा | ट्विटर/@PonnappaCartoon

नाला पोनप्पा ओडिशा में भयानक ट्रेन दुर्घटना के संभावित कारणों के बारे में विभिन्न सिद्धांतों के बीच मानवीय त्रुटि के संदेह पर कटाक्ष करते हैं.

कार्टूनिस्ट आलोक| ट्विटर/@caricatured

ओडिशा त्रासदी के मद्देनजर विपक्षी नेताओं ने आगे आकर मौजूदा रेल और परिवहन मंत्री अश्विनी वैष्णव से इस्तीफे की मांग की है. कार्टूनिस्ट आलोक ने इतिहास की एक ऐसी ही घटना का उल्लेख करने का प्रयास किया है.

संदीप अध्वर्यु | ट्विटर/@CartoonistSan

इस कार्टून में संदीप अध्वर्यु भी इस्तीफे की मांग का उल्लेख करते हैं, लेकिन एक अलग अंदाज़ में.

(इन कार्टून्स को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.)

Exit mobile version