होम लास्ट लाफ सुप्रीम कोर्ट में पत्रों की भरमार और ‘माय फूड माय च्वॉइस बिल...

सुप्रीम कोर्ट में पत्रों की भरमार और ‘माय फूड माय च्वॉइस बिल की मांग करते मुस्लिम’

चयनित कार्टून पहले अन्य प्रकाशनों में प्रकाशित किए जा चुके हैं. जैसे- दिप्रिंट, ऑनलाइन या सोशल मीडिया पर और इन्हें उचित श्रेय भी मिला है.

news on court
आर प्रसाद । दि इकोनॉमिक टाइम्स

दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चुने गये दिन के सबसे अच्छे कॉर्टून

आर प्रसाद उन्नाव रेप केस पीड़िता द्वारा लिखे गए पत्र में हुई देरी को दर्शाते हैं. पत्र में आरोप लगाया गया था कि मामले में ‘समझौता’ करने की धमकी दी गई थी. पिछले सप्ताह एक ट्रक द्वारा कार से टक्कर होने के बाद रेप पीड़िता अभी भी जिंदगी और मौत से जूझ रही है.

कृत्तिका सुसरला | इंस्टाग्राम

कृत्तिका सुसरला गृहमंत्री अमित शाह पर तंज करती हैं. मॉब लिंचिंग का मुकाबला करने के वाले संगठन का मुखिया कौन होगा. कार्टूनिस्ट का सुझाव है कि शाह का अतीत विवादास्पद है, वह शायद इस पद के लिए सही विकल्प नहीं हैं.

 

सात्विक गडे | द हिन्दू

सात्विक गडे द हिन्दू में पिछले सप्ताह लोकसभा में पारित किए गए गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम संशोधन बिल पर तंज करते हैं. विधेयक के प्रावधान के अनुसार सरकार किसी संगठन को पहली अनुसूची में शामिल कर आतंकी संगठन घोषित कर सकती है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

साजिथ कुमार | डेक्कन हेराल्ड

साजिथ कुमार ने डेक्कन हेराल्ड में ट्रिपल तलाक़ को दर्शाया है. राष्ट्रपति ने गुरुवार को कानून को मंजूरी दे दी है. कार्टूनिस्टों को यह भी लगता है कि मुसलमानों को अब सरकार से एक विधेयक कि मांग करनी चाहिए जो यह सुनिश्चित करे कि वे जो चाहें वो खा सकते हैं.

 

संदीप अध्वर्यु | द टाइम्स ऑफ इंडिया | ट्विटर

संदीप अध्वर्यु टाइम्स ऑफ़ इंडिया में सीसीडी के मालिक वीजी सिद्धार्थ की मृत्यु को दर्शाते हैं. सिद्धार्थ ने अपने पत्र में आर्थिक बोझ और कर्ज के बारे में जिक्र किया था, साथ ही उन्होंने बताया था कि आयकर अधिकारियों द्वारा उनको परेशान किया जा रहा था.

नाला पोन्नपा । ट्विटरनाला पोनप्पा कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा की सरकार के द्वारा टीपू सुल्तान की जयंती न मनाने के फैसले पर तंज करते हैं.

 

आलोक निरंतर । सकाल मीडिया ग्रुप

आलोक निरंतर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार पर कटाक्ष करते हैं. पवार के पार्टी के तीन विधायक भाजपा में शामिल हो गए हैं.

(इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

Exit mobile version