होम लास्ट लाफ मोदी का ‘खाली बर्तन’ मचाए शोर और राहुल गांधी इंदिरा गांधी की...

मोदी का ‘खाली बर्तन’ मचाए शोर और राहुल गांधी इंदिरा गांधी की दिखाई राह पर

चयनित कार्टून पहले अन्य प्रकाशनों में प्रकाशित किए जा चुके हैं जैसे प्रिंट, ऑनलाइन या सोशल मीडिया पर और इन्हें उचित श्रेय भी मिला है.

Sandeep Adhwaryu-The-Times-of-India
संदीप अध्वर्यु | दि टाइम्स ऑफ इंडिया

दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चुने गये दिन के सबसे अच्छे कॉर्टून

चयनित कार्टून पहले अन्य प्रकाशनों में प्रकाशित किए जा चुके हैं जैसे प्रिंट,ऑनलाइन या सोशल मीडिया पर और इन्हें उचित श्रेय भी मिला है.

साजिथ कुमार | डेक्कन हेराल्ड

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा सत्ता में आने पर गरीबों के लिए रोजगार देने की घोषणा करने को लेकर साजिथ कुमार के ख्याल से राहुल इंदिरा गांधी के ‘गरीबी हटाओ’ योजना पर चलते हुए एक बार फिर से भारी बहुमत की उम्मीद कर रहे हैं.

 

मिका अजीज | ट्विटर

मिका अजीज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का चित्रण करते हुए बता रहे कि राहुल भी नरेंद्र मोदी की राह पर चलते हुए जनता को सब्जबाग दिखा रहे.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

गोकुल गोपालकृष्णन | दि एशियन एज

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बयान दिया है कि नेता वही सपने दिखाए जिन्हें पूरा कर सके. सपने पूरा नहीं करने वाले नेता की जनता करती है पिटाई. गोकुल गोपालकृष्णन गडकरी के इस बयान से उनके प्रधानमंत्री पद की इच्छा के बारे में बताते हुए.

कीर्तिश भट्ट | बीबीसी न्यूज (हिंदी)

कीर्तिश भट्ट उसी विवाद पर बीबीसी में सुझाते हैं कि नितिन गडकरी ने कहा है  आप घबराएं नहीं, मैं सपनों की बात कर रहा हूं, जुमलों की नहीं.

 

संदीप अध्वर्यु | दि टाइम्स ऑफ इंडिया

संदीप अध्वर्यु ने भी नितिन गडकरी के बयान पर चुटकी लेते हुए प्रधानमंत्री मोदी का चित्रण करते हुए दिखाया है कि किस तरह उनकी चाय की केतली से कुछ नहीं निकल रहा है.

सतीश आचार्य | ट्विटर

आईसीआईसीआई बैंक को सीबीआई द्वारा घेरे जाने पर सतीश आचार्य ने वित्त मंत्री अरुण जेटली के ‘इन्वेस्टिगेटिव एडवेंचर’ वाले कॉमेंट का चित्रण किया है.

इरफान | ट्विटर

इरफान ने ट्विटर पर कर्नाटक में मुख्यमंत्री कुमारस्वामी के इस्तीफा देने के बाद विधायकों द्वारा चल रहे उठापटक को रेखांकित किया है.

सुहैल नकबंदी | ट्विटर

सुहैल नकबंदी ने कश्मीर में गणतंत्र दिवस के मौके पर पत्रकारों को शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में प्रवेश करने से रोके जाने का चित्रण किया है.

(इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

Exit mobile version