होम लास्ट लाफ लास्ट लाफ: मोदी लहर में उड़ गया विपक्ष, भाजपा 300 के पार

लास्ट लाफ: मोदी लहर में उड़ गया विपक्ष, भाजपा 300 के पार

चयनित कार्टून पहले अन्य प्रकाशनों में प्रकाशित किए जा चुके हैं. जैसे- दिप्रिंट, ऑनलाइन या सोशल मीडिया पर और इन्हें उचित श्रेय भी मिला है.

साजिथ कुमार । डेक्कन हेराल्ड

दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चुने गये दिन के सबसे अच्छे कार्टून

साजिथ कुमार । डेक्कन हेराल्ड

डेक्कन हेराल्ड में साजिथ कुमार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारतीय वायु सेना की टोपी पहने हुए सबसे ऊपर बैठाया है. भाजपा ने लोकसभा चुनाव में 303 सीटें पायीं हैं. साजिथ सुझाव देते हैं कि मोदी को दोबारा चुनने में बालाकोट एयर स्ट्राइक ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

मंजुल । फर्स्टपोस्ट

दिल्ली की सभी 7 लोकसभा सीटों पर भाजपा की जीत के बाद कार्टूनिस्ट मंजुल कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को दिल्ली में गठबंधन बनाने में नाकाम रहने के लिए ज़िम्मेदार ठहराया है.

 

आलोक निरंतर। सकल मीडिया ग्रुप

आलोक निरंतर लोकसभा चुनाव के परिणाम के बाद ‘मोदी लहर’ के कारण पड़े भारी प्रभाव के कारण विपक्षी नेताओं के हाल को दर्शाते हैं.आलोक ने अपने कार्टून में विपक्ष के हर बड़े नेता को दिखाते हुए लिखा है कि हमें कोई लहर तो दिखी नहीं लेकिन ऐसी सुनामी आई की सबकुछ तहस नहस हो गया.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

 

सुहैल नक़्शबंदी । ग्रेटर कश्मीर

2019 के लोकसभा चुनाव परिणामों पर कटाक्ष करते हुए सुहैल नक़्शबंदी उन सभी लोगों का विवरण देते हैं. जिन्हें अब भारत छोड़ के जाना होगा.

संदीप अध्वर्यु | दि टाइ्म्स ऑफ इंडिया

संदीप अध्वर्यु दि टाइ्म्स ऑफ इंडिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा लोकसभा चुनाव में विपक्षी नेताओं को हटाते हुए दर्शाते हैं. संदीप मोदी की जीत के बाद उनकी ‘चाय’ वाला की छवि का उपयोग करते हुए संसद को चाय के कप के रूप में चित्रित करते हैं और उसमें विपक्षी नेताओं को टीबैग के अंदर ‘डिप’ करते हुए दर्शाया है.

आर प्रसाद । द इकोनॉमिक टाइम्स

आर प्रसाद भाजपा की लोकसभा उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा ठाकुर की जीतपर टिप्पणी करते हैं और महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे पर उनके द्वारा की गईं टिप्पणी की ओर इशारा करते हैं.

(इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

Exit mobile version