होम लास्ट लाफ मेनका गांधी का मुस्लिम मतदाताओं के लिए ‘डायर’ सरीखी चेतावनी और चुनावी...

मेनका गांधी का मुस्लिम मतदाताओं के लिए ‘डायर’ सरीखी चेतावनी और चुनावी गर्मी में बदलती डिग्री

चयनित कार्टून पहले अन्य प्रकाशनों में प्रकाशित किए जा चुके हैं. जैसे- प्रिंट, ऑनलाइन या सोशल मीडिया पर और इन्हें उचित श्रेय भी मिला है.

Mahamud-Twitter
महमूद | ट्विटर

दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चुने गये दिन के सबसे अच्छे कॉर्टून.

चयनित कार्टून पहले अन्य प्रकाशनों में प्रकाशित किए जा चुके हैं. जैसे- प्रिंट, ऑनलाइन या सोशल मीडिया पर और इन्हें उचित श्रेय भी मिला है.

 

मंजूल | फर्स्टपोस्ट

सोशल मीडिया पर एक विडियो वायरल हुआ है. इस विडियो में मेनका गांधी को यह कहते सुना गया है कि वह केवल उनके पक्ष में मतदान करने वालों का पक्ष लेंगी. मंजूल कार्टून के माध्यम से भाजपा नेता पर व्यंग करते हुए. बता दें, मेनका गांधी केंद्रीय मंत्री के साथ-साथ पशु अधिकार एक्टिविस्ट भी हैं.

नाला पोनपप्पा | ट्विटर

सेना के नाम पर वोट मांग रही भाजपा पर व्यंग करते नाला पोनपप्पा का यह कार्टून जिसमें वह अमर जवान का स्केच बनाया है जिसमें वोट बीजेपी भी लिखा है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

साजिथ कुमार | डेक्कन हेरॉल्ड

मेनका गांधी के वायरल हुए विडियो के बाद साजिथ कुमार ने एक चित्रण करते हुए एक अन्य भाजपा नेता साक्षी महाराज की टिप्पणियों का जिक्र करते हुए. मेनका गांधी मुस्लिमों से कह रही हैं नो वोट, नोट वर्क. वहीं साक्षी महाराज ने कहा है कि अगर आपने वोट नहीं दिया तो हम आपको क्रश कर देंगे.

सतीश आचार्य | ट्विटर

स्मृति ईरानी द्वारा लोकसभा चुनाव में नामांकन के दौरान बार-बार डिग्री बदलने पर व्यंग करते हुए सतीश आचार्य. सतीश शर्मा ने अपने कार्टून में एक बच्चे को दर्शाया है जो मां से कह रहा है कि जब मैंने स्कूल छोड़ा था तो ए प्लस था, मां जो रिपोर्ट देख रही है वह बी प्लस है.

इरशाद कप्तान | दैनिक दबंग दुनिया

चुनावी मौसम में ‘डिग्री’ शब्द पर फोकस करते हुए इरशाद दैनिक दबंग दुनिया में स्मृति ईरानी पर व्यंग करते हुए कहते हैं तापमान के हिसाब से डिग्री कम ज्यादा होती रहती है.

संदीप अध्वर्यु | दि टाइम्स ऑफ इंडिया

जलियांवाला बाग हत्याकांड की 100वीं बरसी पर संदीप अध्वर्यु ने मेनका गांधी द्वारा मुस्लिमों को दिए बयान पर ‘डायर’ शब्द पर जोर देते हुए. संदीप जलियांवाला बाग की घटना को याद करते हैं कि किस तरह 1919 में जनरल डायर ने अमृतसर में एक सभा में शामिल हुए लोगों पर गोलियां चलवाई थी.

महमूद | ट्विटर

अपने आपको पर्यावरणविद और पशु के अधिकारों को उठाने वाली केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी द्वारा मुस्लिमों पर की गई टिप्पणी पर व्यंग करते महमूद. जिसमें एक एप्लीकेशन लेकर आए मुस्लिम को वह कह रही हैं कि तुम मेरे वोटर जैसे नहीं दिख रहे हो.

(इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

Exit mobile version