होम लास्ट लाफ बजट के सहारे पीएम मोदी की राह आसान की पीयूष गोयल ने,...

बजट के सहारे पीएम मोदी की राह आसान की पीयूष गोयल ने, ममता ने बिगाड़ा खेल

चयनित कार्टून पहले अन्य प्रकाशनों में प्रकाशित किए जा चुके हैं जैसे प्रिंट, ऑनलाइन या सोशल मीडिया पर और इन्हें उचित श्रेय भी मिला है.

Satish-Acharya News-Sting
सतीश आचार्य | न्यूज़ स्टिंग
दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चुने गये दिन के सबसे अच्छे कॉर्टून
चयनित कार्टून पहले अन्य प्रकाशनों में प्रकाशित किए जा चुके हैं जैसे प्रिंट,ऑनलाइन या सोशल मीडिया पर और इन्हें उचित श्रेय भी मिला है.
आलोक | सकाल मीडिया ग्रुप

सकाल मीडिया ग्रुप के लिए आलोक ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का चित्रण करते हुए बताया है कि कैसे वो अपनी पार्टी के खिलाफ उठ रहे सभी सवालों और आरोपों को खारिज करते थे और अब अपने अंतिम बजट में वे उन्हीं वादों को पूरा करना चाहते हैं.

सतीश आचार्य | न्यूज़ स्टिंग

न्यूज़ स्टिंग के लिए सतीश आचार्य ने ममता बनर्जी पर व्यंग करते हुए बताया है कि किस तरह उन्होंने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बंगाल में रैली करने की इजाजत नहीं दी थी.

मिका अजीज | ट्विटर

मिका अज़ीज ट्विटर पर सुझाते हुए कि किस तरह रविवार को पश्चिम बंगाल में हुई लेफ्ट ब्रिगेड परेड को साइड कर दिया.

कीर्तिश भट्ट | बीबीसी हिंदी

कीर्तिश भट्ट बीबीसी हिंदी में सुझाते हुए कि बजट में टैक्स स्लैब को लेकर हुई घोषणा के बाद किस तरह से घमासान मचा हुआ है.

मंजुल | फर्स्टपोस्ट

फर्स्टपोस्ट के लिए मंजुल रामायण का सहारा लेकर बताते हैं कि किस तरह पीयूष गोयल द्वारा हालिया पेश हुए बजट से माहौल बनाकर 2019 में मोदी के जीत की राह आसान बनाई जा सकती है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

इश्तियाक हुसैन | फेसबुक

फेसबुक पर इश्तियाक भाजपा सरकार की कर छूट योजना में 5 लाख रुपये प्रति वर्ष से कम आय वाले लोगों पर व्यंग करते हुए, इसे एनएसएसओ की एक लीक रिपोर्ट के साथ मिलाकर बताते हैं कि वर्तमान बेरोजगारी दर 45 वर्षों में सबसे अधिक है.

(इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

Exit mobile version