होम लास्ट लाफ गोयल की ‘गुरुत्वाकर्षण चूक’ और ट्रैफिक जुर्माने को लेकर राज्यों में विद्रोह

गोयल की ‘गुरुत्वाकर्षण चूक’ और ट्रैफिक जुर्माने को लेकर राज्यों में विद्रोह

चयनित कार्टून पहले अन्य प्रकाशनों में प्रकाशित किए जा चुके हैं. जैसे- प्रिंट मीडिया, ऑनलाइन या फिर सोशल मीडिया पर.

news on politics
संदीप अधर्व्यु | @CartoonistSan

दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चुने गये दिन के सबसे अच्छे कॉर्टून

आज के अपने कार्टून में, संदीप अध्वर्यु ने इस सप्ताह के दो ज्वलंत मुद्दों को दिखाया है- पीयूष गोयल की ‘गुरुत्वाकर्षण’ को लेकर टिप्पणी और दिल्ली का एक अस्पताल जहां एक अध्ययन के तौर पर सिर के गंभीर चोट वाले रोगियों को वैदिक महामृत्युंजय मंत्र सुनाया गया है.

 

मिका अजीज | ट्विटर

मिका अजीज ने रेल मंत्री पीयूष गोयल, जिन्होंने भारत कैसे 5 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था बन जाएगा के सवाल का जवाब देते हुए न्यूटन के बजाय गुरुत्वाकर्षण की खोज का श्रेय अल्बर्ट आइंस्टीन को देने पर कटाक्ष किया है.

 

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

मंजुल | मिड-डे | ट्विटर

मंजुल ने अपने कार्टून में भारी ट्रैफिक जुर्माने को खत्म करने वाले उन राज्यों का जिक्र किया है जिसे मोदी सरकार द्वारा मोटर वाहन (संशोधन) विधेयक, 2019 के जरिए लगाया गया है.

 

आर प्रसाद | इकॉनमिक टाइम्स | ट्विटर

आर. प्रसाद ने यूपी के मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा के अयोध्या विवाद को लेकर ‘सुप्रीम कोर्ट हमारा है’ के उनके दावे पर तंज कसा है. इन टिप्पणियों पर भारत के मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई द्वारा जेल की धमकी देते हुए दर्शाया है.

 

नाला पोनप्पा | ट्विटर

हाल के हफ्तो में ईडी और सीबीआई द्वारा जेल में डाले गए विपक्षी नेताओं की संख्या और ऑटो क्षेत्र में मांग में गिरावट के बीच नाला पोनप्पा ने एक समानांतरता को दिखाया है.

साजिथ कुमार | डेक्कन हेराल्ड | ट्विटर

साजिथ कुमार ने 2012 के बाद से पहली बार भारत की किसी भी संस्था को टाइम्स हायर एजुकेशन की 2020 रैंकिंग में नहीं रखने पर तंज कसते हैं.

(इन कार्टून्स को अंग्रेजी में देखने के लिए यहां क्लिक करें)

Exit mobile version