होम लास्ट लाफ ‘खतरनाक पत्रकार’, गोल्ड मेडल और 2024 का ‘चुनावी खेल’

‘खतरनाक पत्रकार’, गोल्ड मेडल और 2024 का ‘चुनावी खेल’

दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चुने गए दिन के सर्वश्रेष्ठ कार्टून.

सतीश आचार्य | @satishacharya
सतीश आचार्य | @satishacharya

दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चयनित कार्टून पहले अन्य प्रकाशनों में प्रकाशित किए जा चुके हैं. जैसे- प्रिंट मीडिया, ऑनलाइन या फिर सोशल मीडिया पर.

आज के इस फीचर कार्टून में सतीश आचार्य समाचार पोर्टल न्यूज़क्लिक के खिलाफ दिल्ली पुलिस के आरोपों पर व्यंग्य कर रहे हैं. एफआईआर में पुलिस ने आरोप लगाया कि ‘भारत की संप्रभुता को बाधित करने’ के लिए चीन से बड़ी मात्रा में फंड आया.

साजिथ कुमार | @sajithkumarयहां, साजिथ कुमार विपक्षी दलों और उनके नेताओं के खिलाफ केंद्रीय एजेंसियों द्वारा की जा रही कई छापेमारी की ओर इशारा करते हैं.

संदीप अध्वर्यु | @CartoonistSan

संदीप अध्वर्यु ने बुधवार को हांग्जो ओलंपिक स्टेडियम में नीरज चोपड़ा को भाला फेंक में अपने ओलंपिक और विश्व खिताबों में एशियाई खेलों का स्वर्ण पदक जोड़ते हुए दर्शाया.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

नीलाभ | @CNNnews18

इस व्यंग्यपूर्ण चित्रण में नीलाभ ने बिहार सरकार द्वारा जारी जाति सर्वे के आंकड़ों और उसके बाद देश भर में राजनीतिक हलचल की ओर इशारा किया है.

(इन कार्टून्स को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

Exit mobile version