होम लास्ट लाफ AAP के जिन्न को वापस बोतल में डालने की कोशिश और ‘खोई...

AAP के जिन्न को वापस बोतल में डालने की कोशिश और ‘खोई हुई कांग्रेस के छापेमार’

दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चुने गए पूरे दिन के सबसे अच्छे कार्टून.

सतीश आचार्य | Twitter @satishacharya

दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चयनित कार्टून पहले अन्य प्रकाशनों में प्रकाशित किए जा चुके हैं. जैसे- प्रिंट मीडिया, ऑनलाइन या फिर सोशल मीडिया पर.

आज के चित्रित कार्टून में, सतीश आचार्य ने आम आदमी पार्टी (आप) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच बढ़ते विवाद पर टिप्पणी की है क्योंकि आप इस साल दिसंबर में होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव में मजबूती से उतरने की कोशिश कर रही है. बीजेपी आबकारी नीति को लेकर आप पर हमला करती रही है, जिसकी सीबीआई भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच कर रही है. एजेंसी ने पिछले हफ्ते दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर पर छापा मारा था.

साजिथ कुमार | Twitter @sajithkumar | Deccan Herald

साजिथ कुमार भी आप-बीजेपी विवाद का जिक्र कर रहे हैं.

संदीप अध्वर्यु | Twitter @CartoonistSan | Times of India

संदीप अध्वर्यु बिलकिस बानो मामले में दोषी बलात्कारियों की रिहाई पर आप की चुप्पी पर निशाना साध रहे हैं.

ई.पी. उन्नी | The Indian Express

सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा कई विपक्षी नेताओं के मामलों और छापे का सामना करने के साथ, ई.पी. उन्नी ने कांग्रेस पर कटाक्ष किया है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

नाला पोनप्पा | Twitter @PonnappaCartoon

नाला पोनप्पा ने वी.डी. सावरकर जैसे हिंदुत्व के पेरोकारों के बारे में राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा बनने को लेकर टिप्पणा की है.

(इन कार्टून्स को अंग्रेजी में देखने के लिए यहां क्लिक करें)

Exit mobile version