होम देश खेलते समय दसवीं कक्षा का छात्र अपने घर की बालकनी से नीचे...

खेलते समय दसवीं कक्षा का छात्र अपने घर की बालकनी से नीचे गिरा, मौत हुई

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी | एएनआई
इसरो वैज्ञानिक एन. वलारमथी | ट्विटर/@DrPVVenkitakri1

नोएडा (उप्र), 30 दिसंबर (भाषा) नोएडा के सेक्टर-62 में स्थित एक सोसाइटी में रहने वाला दसवीं कक्षा का छात्र अपने घर पर खेलते समय बालकनी से नीचे गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गयी।

थाना सेक्टर-58 के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि एस चेतन कुमार का पुत्र दिवेश पटनायक (15) सेक्टर-62 स्थित डिजाइनर पार्क सोसाइटी की आठवीं मंजिल पर रहता था। शुक्रवार दोपहर को वह अपने फ्लैट की बालकनी में खेल रहा था। खेलते-खेलते वह आठवीं मंजिल से नीचे गिर गया।

उन्होंने बताया कि परिजनों ने उसे गंभीर हालत में उपचार के लिए नोएडा के सेक्टर-62 में स्थित फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के पिता एक बड़ी कंपनी में जीएम के पद पर कार्यरत हैं और उनकी मां वैज्ञानिक है। वह अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था।

भाषा सं. गोला

गोला

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version