होम देश बंगाल विश्वविद्यालयों के VCs ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री के साथ की बैठक,...

बंगाल विश्वविद्यालयों के VCs ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री के साथ की बैठक, शिक्षा प्रणाली में सुधार पर की चर्चा

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक नेता ने कहा कि यह कार्यक्रम केंद्रीय मंत्री, कुलपतियों और विश्वविद्यालयों के अधिकारियों के बीच शैक्षणिक मुद्दों पर चर्चा के लिए था.

बीजेपी के यूपी चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान की फाइल फोटो | ANI

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस द्वारा हाल में नियुक्त किए गए राज्य विश्वविद्यालयों के कई अंतरिम कुलपतियों ने गुरुवार को केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान द्वारा बुलाई गई बैठक में भाग लिया.

कार्यवाहक कुलपतियों की नियुक्तियों को लेकर राजभवन और राज्य की तृणमूल कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार के बीच खींचतान की पृष्ठभूमि में यह बैठक कोलकाता के एक होटल में की गई थी.

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक नेता ने कहा कि यह कार्यक्रम केंद्रीय मंत्री, कुलपतियों और विश्वविद्यालयों के अधिकारियों के बीच शैक्षणिक मुद्दों पर चर्चा के लिए था.

भाजपा नेता ने कहा, ‘‘बैठक में और कुछ नहीं बल्कि उच्च शिक्षा प्रणाली में सुधार पर नजर रखने के साथ शिक्षाविदों और हितधारकों के साथ बातचीत की गई.’’

बैठक में भाग लेने वालों में पश्चिम बंगाल यूनिवर्सिटी ऑफ टीचर्स ट्रेनिंग, एजुकेशन प्लानिंग एंड एडमिनिस्ट्रेशन की कुलपति सोमा बनर्जी, कलकत्ता विश्वविद्यालय के अंतरिम कुलपति शांता दत्ता, नॉर्थ बंगाल विश्वविद्यालय के अंतरिम कुलपति रथिन बनर्जी और विद्यासागर विश्वविद्यालय के अंतरिम कुलपति सुशांत चक्रवर्ती शामिल थे.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

राज्य के उच्च शिक्षा विभाग द्वारा बुलाई गई 31 विश्वविद्यालयों के रजिस्ट्रारों की एक बैठक के एक सप्ताह बाद यह बैठक आयोजित की गई थी.

राज्य के शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु ने संवाददाताओं को बताया कि केवल 12 रजिस्ट्रार राज्य सरकार की बैठक में शामिल हुए, जबकि 19 अन्य ‘‘राजभवन की धमकी’’ के कारण नहीं आ सके.

राज्यपाल ने हाल में कम से कम आठ विश्वविद्यालयों के अंतरिम कुलपतियों की नियुक्ति की, ये पद अप्रैल और मई में स्थायी कुलपतियों के कार्यकाल की समाप्ति के बाद से रिक्त थे.

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.


यह भी पढ़ें: नूंह हिंसा मामले में कांग्रेस विधायक मामन खान गिरफ्तार, जिला अदालत में आज किया जाएगा पेश


 

Exit mobile version