होम देश अपनी रक्षा करने का हमारे पास वैध अधिकार है : ईरान के...

अपनी रक्षा करने का हमारे पास वैध अधिकार है : ईरान के महावाणिज्य दूत

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी | एएनआई
इसरो वैज्ञानिक एन. वलारमथी | ट्विटर/@DrPVVenkitakri1

मुंबई, 19 अप्रैल (भाषा) मुंबई में नियुक्त ईरान के महावाणिज्य दूत ने शुक्रवार को कहा कि आक्रमण की स्थिति में अपना बचाव करने का उनके देश के पास वैध अधिकार है।

उन्होंने यह टिप्पणी एक ईरानी कमांडर द्वारा एक दिन पहले दिये गए उस बयान के बाद की, जिसमें कहा गया था कि इजराइली परमाणु प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने के लिए तेहरान तैयार है।

ईरानी कमांडर का यह बयान दोनों देशों के बीच मौजूदा टकराव की पृष्ठभूमि में आया था।

मुंबई में नियुक्त ईरान के महावाणिज्य दूत रिजाई अस्कंदरी ने कहा, ‘‘हमारा मानना है कि यदि हमारी सरजमीं पर, हमारे परमाणु स्थल पर, कहीं भी कोई हमला हुआ तो अपना बचाव करने का हमारे पास वैध अधिकार है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘और पिछले हफ्ते हमने यही किया।’’ उन्होंने एक अप्रैल को दमिश्क में ईरान के दूतावास परिसर में एक भवन को नष्ट करने वाले इजराइली हमले के जवाब में कुछ दिन पहले इजराइल पर किये गए ड्रोन व मिसाइल हमलों के संदर्भ में यह कहा।

इजराइली हमले में ईरान के एक शीर्ष जनरल सहित कई ईरानी अधिकारी मारे गए थे।

ईरानी राजनयिक ने कहा कि भारत के साथ ईरान के बहुत अच्छे संबंध हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हम नहीं मानते कि यह संबंध अन्य मुद्दों से प्रभावित होगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आप जानते हैं कि एक तटस्थ देश के रूप में भारत की एक अच्छी छवि रही है।’’

भाषा सुभाष दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version