होम देश ‘विस्तार’ ने गलत व्यवहार के कारण अबु धाबी-मुंबई उड़ान में यात्री को...

‘विस्तार’ ने गलत व्यवहार के कारण अबु धाबी-मुंबई उड़ान में यात्री को रोका

मुंबई, 31 जनवरी (भाषा) मुंबई से अबु धाबी के लिए विस्तार की उड़ान में एक यात्री को उसके ‘‘अशिष्ट और हिंसक व्यवहार’’ के कारण यात्रा करने से रोक दिया गया। विमानन कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

‘विस्तार’ ने एक बयान में कहा कि घटना सोमवार को हुई और मानक संचालन प्रक्रिया के तहत इसकी सूचना संबंधित अधिकारियों को दी गई। वहीं, हवाईअड्डे पर मौजूद सुरक्षा एजेंसियों को यात्री के पहुंचने पर तत्काल कार्रवाई के लिए सूचित किया गया।

एयरलाइन ने कहा, ‘‘हमने सूचित किया कि 30 जनवरी को अबु धाबी से मुंबई के लिए उड़ान संख्या यूके-256 में एक अशिष्ट यात्री है। यात्री के लगातार अशिष्ट एवं हिंसक व्यवहार के मद्देनजर विमान के कप्तान ने चेतावनी कार्ड जारी किया और यात्री को विमान में यात्रा से रोकने का फैसला किया।’’

विस्तार ने कहा कि विमान पर अन्य यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पायलट बार-बार घोषणाएं कर रहे थे।

एयरलाइन ने घटना के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी है।

भाषा सुरभि प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version