होम देश विधायकों को तलब करने पर विस अध्यक्ष ने सीबीआई को आड़े हाथ...

विधायकों को तलब करने पर विस अध्यक्ष ने सीबीआई को आड़े हाथ लिया

कोलकाता, 26 मई (भाषा) पश्चिम बंगाल विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने तृणमूल कांग्रेस के विधायकों और मंत्रियों को विभिन्न मामलों में ‘‘उनकी अनुमति लिये बिना’’’ तलब करने के लिए बृहस्पतिवार को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को आड़े हाथ लिया।

सीबीआई ने हाल में राज्य के मंत्रियों पार्थ चटर्जी और परेश चंद्र अधिकारी को एक स्कूल नियुक्ति घोटाले के संबंध में और विधायकों परेश पाल और शौकत मुल्ला को राज्य में विधानसभा चुनाव के बाद हुई हिंसा के मामलों की जांच के तहत तलब किया था।

उन्होंने कहा, ‘‘सीबीआई विभिन्न मामलों में विधायकों को तलब कर रही है, लेकिन वे मुझे सूचित नहीं कर रहे हैं। यह एक नियम है कि अगर केंद्रीय एजेंसी सदन के किसी सदस्य को तलब करती है तो अध्यक्ष को सूचित किया जाना चाहिए।’’

भाषा अमित वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version