होम देश उपराष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं

उपराष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं

नयी दिल्ली, 17 सितंबर (भाषा) उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके जन्मदिन पर बधाई देते हुए शनिवार को कहा कि उनकी परिवर्तनकारी सोच और प्रेरक नेतृत्व ने भारत को गौरव की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया।

मोदी शनिवार को 72 साल के हो गए। उनके जन्मदिन पर कई नेताओं एवं गणमान्य लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं।

धनखड़ ने कहा, ‘‘भारत के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई। उनकी परिवर्तनकारी सोच और प्रेरक नेतृत्व ने भारत को गौरव की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है। ईश्वर उन्हें अच्छे स्वास्थ्य एवं प्रसन्नता का आशीर्वाद प्रदान करे और वह कई और वर्षों तक हमारे देश की सेवा करते रहें।’’

भाषा सिम्मी पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version