होम देश उपराष्ट्रपति धनखड़ ने राज्यसभा सदस्यों के लिए रात्रिभोज की मेजबानी की

उपराष्ट्रपति धनखड़ ने राज्यसभा सदस्यों के लिए रात्रिभोज की मेजबानी की

नयी दिल्ली, 22 नवंबर (भाषा) उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने मंगलवार को यहां उपराष्ट्रपति आवास में राज्यसभा सदस्यों के एक समूह लिए रात्रिभोज की मेजबानी की। 11 अगस्त को पदभार ग्रहण करने के बाद से उन्होंने चौथी बार इस तरह भोज की मेजबानी की है।

सूत्रों ने कहा कि केंद्रीय मंत्री एल. मुरुगन, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रफुल्ल पटेल, कांग्रेस के राजीव शुक्ला और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सुशील मोदी रात्रिभोज में मौजूद थे।

संसद के शीतकालीन सत्र से पहले धनखड़ दो और बार रात्रिभोज की मेजबानी कर सकते हैं। संसद का सत्र सात दिसंबर को आरंभ और 29 दिसंबर को समाप्त होगा।

राज्यसभा के सभापति के रूप में धनखड़ के लिए यह पहला सत्र होगा।

अधिकारियों ने कहा कि धनखड़ सदन की कार्यवाही में व्यवधान को कम करने और कामकाज में सुधार के तरीकों पर सदस्यों के सुझाव मांग रहे हैं।

भाषा

जोहेब संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version