होम देश मशहूर संगीतकार ख़य्याम का निधन, लंबे समय से थे बीमार

मशहूर संगीतकार ख़य्याम का निधन, लंबे समय से थे बीमार

92 वर्षीय खय्याम लंबे समय से बीमार चल रहे थे.फेफड़ों में इंफेक्शन के चलते कुछ दिनों पूर्व उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया था.

news on social culture
दिग्गज संगीतकार खय्याम | सोशल मीडिया

नई दिल्ली: भारतीय ​सिनेमा के मशहूर संगीतकार जहूर ख़य्याम का निधन सोमवार रात हो गया. 92 वर्षीय ख़य्याम लंबे समय से बीमार चल रहे थे. उनका मुंबई के एक हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था. बीते कई दिनों से उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी.फेफड़ों में इंफेक्शन के चलते कुछ दिनों पूर्व उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया था. ख़य्याम के निधन पर दिग्गज फिल्मी कलाकारों ने ​शोक व्यक्त किया है.

संगीतकार ख़य्याम ने अपने करियर में कई फिल्मों में संगीत दिया. उन्हें `कभी कभी और `उमराव जान जैसी फिल्मों के लिए फिल्मफेयर अवार्ड ​भी मिला है. इसके अलावा पद्म भूषण और कई पुरस्कारों से उन्हें नवाजा जा चुका है. ख़य्याम ने अपना पहला संगीत `हीर रांझा में दिया था. फिल्मी दुनिया में उन्हें असली पहचान मोहम्मद रफी के गीत अकेले में वह घबराते तो होंगे` से मिली. इसके बाद उन्हें कई फिल्मों में अपना संगीत दिया. इसके बाद उन्होंने अपने करिअर में पीछे मुकड़कर नहीं देखा. उनका जन्म पंजाब के राहों गांव में हुआ था.

पीएम मोदी ने ख़य्याम के निधन पर गहरा दुख जताया है. उन्होंने संगीतकार को अनगिनत अमर गीतों के लिया याद किया और कहा कि सिनेमा जगत हमेशा उनका ऋणी रहेगा.

Exit mobile version