होम देश जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही बहाल हुई

जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही बहाल हुई

रामबन/जम्मू, 10 जून (भाषा) जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर नश्री और नवयुग सुरंग के बीच मार्ग पर मरम्मत एवं रखरखाव कार्यों के कारण करीब 12 घंटे वाहनों की आवाजाही निलंबित रहने के बाद शनिवार को फिर से बहाल कर दी गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि भूस्खलन के बाद 270 किलोमीटर लंबी सड़क पर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) द्वारा कार्य किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, राष्ट्रीय राजमार्ग रोहित बसकोत्रा ने बताया कि मरम्मत और रखरखाव के काम के लिए रामबन जिले के दलवास और कई अन्य स्थानों पर शुक्रवार रात करीब 10 बजे सड़क को बंद कर दिया गया था।

एनएचएआई के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कार्यों का निरीक्षण करने वाले बासकोत्रा ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘भूस्खलन के कारण जमा मलबे को हटा दिया गया है। भूस्खलन संभावित क्षेत्र में स्थिति नियंत्रित है और रात भर के अभियान के दौरान गड्ढों को भर दिया गया।’’

उन्होंने कहा कि करीब 12 घंटे के बाद राजमार्ग को दोनों ओर से यातायात के लिए खोल दिया गया। बसकोत्रा ने कहा, ‘‘यात्रियों को सड़क अनुशासन का पालन करने की सलाह दी गई है।’’

भाषा

सुरभि नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version