होम देश सूर्य ग्रहण के मौके पर उत्तराखंड के मंदिर बंद रहे

सूर्य ग्रहण के मौके पर उत्तराखंड के मंदिर बंद रहे

देहरादून, 25 अक्टूबर (भाषा) उत्तराखंड में चारधाम सहित सभी छोटे-बडे मंदिरों के कपाट मंगलवार को वर्ष के अंतिम सूर्य ग्रहण के चलते बंद रहे जबकि हरिद्वार में भी सुबह होने वाली गंगा आरती नहीं हुई।

ज्योतिषाचार्यो के अनुसार कई सौ साल बाद ग्रहण के मौके पर खग्रास ग्रह योग बना था। शाम को लगे सूर्य ग्रहण से 12 घंटे पहले सूतक काल में सभी मंदिरों को बंद कर दिया गया था।

श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अधिकारियों ने बताया कि ग्रहण के चलते बदरीनाथ मंदिर में रात ढाई बजे से पूजा-अर्चना करने के बाद उसे भोर सवा चार बजे बंद कर दिया गया और शाम साढे़ पांच बजे खोला गया।

इसी प्रकार, केदारनाथ में भी सुबह तीन बजे पूजा अर्चना करने के बाद उसे श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गया। गंगोत्री, यमुनोत्री तथा प्रदेश के अन्य सभी छोटे-बडे़ मंदिर भी सूर्य ग्रहण के दौरान बंद रहे।

हरिद्वार में भी हरकी पौड़ी पर सुबह होने वाली गंगा आरती भी ग्रहण की वजह से नहीं की गयी। ग्रहण शुरू होने से पूर्व सुबह से ही हरकी पौड़ी सहित सभी प्रमुख घाटों पर श्रद्धालु स्नान क़रते रहे। ग्रहण शुरू होने के साथ ही श्रद्धालुओं ने कीर्तन शुरू कर दिया।

ग्रहण काल समाप्त होने के बाद घाटों तथा मंदिरों को गंगा जल से शुद्ध करने के बाद देर शाम हरिद्वार में गंगा आरती की गयी।

भाषा दीप्ति दीप्ति अमित माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version