होम देश उत्तर प्रदेश : आतंक का पर्याय बना तेंदुआ पकड़ा गया

उत्तर प्रदेश : आतंक का पर्याय बना तेंदुआ पकड़ा गया

बहराइच (उत्तर प्रदेश) 23 जनवरी (भाषा) बहराइच जिले के मोतीपुर वन क्षेत्र में रविवार शाम एक तेंदुआ पकड़ा गया। माना जा रहा है कि यह वही तेंदुआ है जिसने पिछले कुछ समय में क्षेत्र में कई लोगों पर हमला किया।

प्रभागीय वनाधिकारी आकाशदीप बधावन ने बताया कि विभाग द्वारा लगाए गये पिंजरे में रविवार शाम आखिरकार तेंदुए को पकड़ लिया गया। तेंदुए को मोतीपुर रेंज कार्यालय में रखा गया है।

गौरतलब है कि कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के मोतीपुर रेंज में एक तेंदुआ पिछले कुछ दिनों से आतंक का पर्याय बना हुआ था। शनिवार को पुनः तेंदुए ने हमला कर नौसर गुमटिहा गांव के निवासी 6 साल के एक बच्चे को मार डाला। इससे एक दिन पहले नौसर गुमटिहा गांव के मजरे खटिकनपुरवा में शुक्रवार को तेंदुए ने हमला कर एक बच्ची को मार डाला था।

इससे पूर्व, मोतीपुर रेंज के ही पकड़ियादीवान और मंगलपुरवा गांवों में तेंदुए के हमले में दो बच्चों की मौत हुई थी।

भाषा सं सलीम आशीष

आशीष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version