होम देश उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में तीन मंजिला इमारत गिरने से 2 लोगों...

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में तीन मंजिला इमारत गिरने से 2 लोगों की मौत, 12 को बचाया गया

बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की टीमें राहत और बचाव कार्य में लगी हुई हैं.

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में तीन मंजिला इमारत गिरा | एएनआई

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में सोमवार सुबह एक इमारत गिरने से कम से कम दो लोगों की मौत हो गई, और 12 को बचा लिया गया, जबकि चार लोग अभी भी मलबे में फंसे हुए हैं.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह घटना सुबह करीब 3 बजे हुई है.

बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की टीमें राहत और बचाव कार्य में लगी हुई हैं.

उन्होंने आगे कहा कि “सुबह करीब 3 बजे हमें बाराबंकी में एक इमारत ढहने की सूचना मिली…हमने 12 लोगों को बचाया है…हमें जानकारी मिली है कि तीन-चार लोग अभी भी मलबे में फंसे होने की संभावना है… दो की मौत हो गई है.”

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

एसपी ने बताया, एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर है, जिन 12 लोगों को निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, उनमें से 2 की मौत हो गई है.


यह भी पढ़ें: आपदाएं शहरों की ‘वहन क्षमता’ पर ध्यान केंद्रित करती हैं, लेकिन योजनाकार इसका उपयोग नहीं करते हैं


 

Exit mobile version