होम देश डोनाल्ड ट्रंप आगरा से दिल्ली पहुंचे, मोदी और प्रतिनिधिमंडल के साथ करेंगे...

डोनाल्ड ट्रंप आगरा से दिल्ली पहुंचे, मोदी और प्रतिनिधिमंडल के साथ करेंगे वार्ता

हैदराबाद हाउस में पीएम मोदी और ट्रंप की अकेले में और उसके बाद प्रतिनिधिमंडल के साथ बातचीत होगी.

news on trump india visit
दिल्ली के पालम हवाई अड्डे ट्रंप का स्वागत करते केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी व अन्य अधिकारी | एएनआई

नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सोमवार को भारत पर अपनी यात्रा के आखिरी और मुख्य पड़ाव में आगरा से दिल्ली पहुंच गए हैं. अपनी भारत यात्रा के मुख्य चरण के लिये सोमवार शाम राष्ट्रीय राजधानी पहुंचे ट्रंप का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ विस्तृत बातचीत के व अन्य कार्यक्रम हैं.

यहां हवाईअड्डे पर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी व कई अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने उनकी अगवानी की. वह दिल्ली के  होटल आईटीसी मौर्य में ठहरेंगे.

ट्रंप के साथ उनकी पत्नी मेलानिया, बेटी इवांका और दामाद जेरेड कुशनर तथा प्रशासन के शीर्ष अधिकारी हैं.
अमेरिकी राष्ट्रपति आज दोपहर के करीब वाशिंगटन से सीधे अहमदाबाद पहुंचे थे.

राष्ट्रपति ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया ट्रंप, बेटी इवांका और दामाद जरेड कुश्नेर के साथ आज दिन में आगरा ताजमहल देखने के बाद दिल्ली पहुंचे हैं.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

वह दो दिन की यात्रा पर भारत आए हुए हैं. यात्रा की शुरुआत उन्होंने गुजरात के अहमदाबाद से की. जहां उन्होंने अमेरिका में के ह्यूस्टन में मेगा इवेंट ‘हाउडी मोदी’ की तर्ज पर ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम को संबोधित किया. इसके बाद वहीं से आगरा ताजमहल देखने पहुंचे.

25 फरवरी यानि कि सुबहर 10 ट्रंप का राष्ट्रपति भवन प्रांगण में उनका परंपरागत रूप से स्वागत किया जाएगा. ट्रंप राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करने राजघाट भी जाएंगे.

बाद में हैदराबाद हाउस में मोदी और ट्रंप की अकेले में तथा फिर प्रतिनिधिमंडल के साथ बातचीत होगी.

Exit mobile version