होम देश उप्र: मतदाताओं को बांटने के लिए शराब लाए चार तस्कर गिरफ्तार

उप्र: मतदाताओं को बांटने के लिए शराब लाए चार तस्कर गिरफ्तार

नोएडा (उप्र), 24 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश की थाना बादलपुर पुलिस ने रविवार रात चार शराब तस्करों को गिरफ्तार किया और उनके पास से 20 पेटी शराब भी बरामद की गई है। पूछताछ में पता चला कि वे आगामी विधानसभा चुनाव में कथित तौर पर मतदाताओं को बांटने के लिए ये शराब लाए थे।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि थाना बादलपुर पुलिस ने रविवार रात एक सूचना के आधार पर आमिर उर्फ नासिर, राहुल उर्फ समीर, मोहम्मद सादिक और चंचल चौहान को गिरफ्तार किया।

उन्होंने बताया कि उनके पास से पुलिस ने 20 पेटी शराब, तस्करी में प्रयुक्त होने वाली एक कार, एक देसी तमंचा तथा एक चाकू भी बरामद किया है। पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि वे उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान मतदाताओं को बांटे जाने के लिए ये शराब लाए थे।

प्रवक्ता ने बताया कि मामले की विस्तृत जांच जारी है।

भाषा सं सिम्मी निहारिका

निहारिका

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version