होम देश उप्र: मालखाने में लगी आग, आंसू गैस का गोला फटा

उप्र: मालखाने में लगी आग, आंसू गैस का गोला फटा

नोएडा(उप्र),27 मई (भाषा) नोएडा के थाना सेक्टर 24 में बने मालखाने में बृहस्पतिवार को अचानक आग लग गई और आग के कारण वहां रखा आंसू गैस का गोला फट गया, जिससे थाने में काफी देर तक अफरातफरी का माहौल रहा। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।

पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि सेक्टर 24 के पुलिस थाना कार्यालय के ऊपर मालखाना बना है। मालखाने में दंगे को नियंत्रित करने में इस्तेमाल होने वाला सामान रखा है बृहस्पतिवार दोपहर को इसमें अचानक आग लग गई और मालखाने में रखा आंसू गैस का गोला फट गया।

उन्होंने बताया कि इससे आग बुझाने के काम में लगे पुलिसकर्मियों में भगदड़ मच गई तथा उनकी आंखों में जलन होने लगी। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

सहायक पुलिस आयुक्त रजनीश वर्मा ने बताया कि घटना की जांच कराई जा रही है और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई है। उन्होंने बताया कि अगर इस मामले में कोई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

भाषा सं मनीषा शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version