होम देश उप्र: दो समुदायों में मारपीट तथा पथराव,चार लोग घायल

उप्र: दो समुदायों में मारपीट तथा पथराव,चार लोग घायल

नोएडा (उप्र),13 अप्रैल (भाषा) नोएडा के थाना दनकौर क्षेत्र के दनकौर कस्बे में बीती रात कथित तौर पर एक कुत्ते को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट तथा पथराव हुआ। इस घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दनकौर के रहने वाले बृजेश सिंह बीती रात अपनी कार से घर जा रहे थे तभी एक कुत्ता उनकी कार के सामने आ गया,इस बात को लेकर बृजेश तथा वहां रहने वाले आकिल, आरिफ, रेहान, आदिल आदि में बहस हुई और फिर मारपीट हो गई।

उन्होंने बताया कि कुछ ही देर में वहां दोनों पक्षों के लोग इकट्ठा हो गए और उन्होंने एक दूसरे पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया, इस घटना में एक महिला सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बताया जाता है कि यह कुत्ता आकिल का है और सही सलामत है।

उन्होंने बताया कि इस मामले में बृजेश की शिकायत पर आकील, आरिफ ,रेहान, आरिफ सहित आधा दर्जन से ज्यादा लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने रेहान, आरिफ सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

पुलिस मामले की जांच कर रही है।

भाषा सं

मनीषा शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version