होम देश उप्र: दलाई लामा ने जिलाधिकारी द्वारा लिखित पुस्तक का विमोचन किया

उप्र: दलाई लामा ने जिलाधिकारी द्वारा लिखित पुस्तक का विमोचन किया

लखनऊ, एक जून (भाषा) तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा ने उत्तर प्रदेश के एक जिलाधिकारी की पुस्तक का विमोचन किया है।

झांसी के जिलाधिकारी रवींद्र कुमार दो बार माउंट एवरेस्ट पर चढ़ चुके हैं और उनका कहना है कि उनके अभियान जल संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए थे।

झांसी के जिलाधिकारी रवींद्र कुमार ने ‘एवरेस्ट: एक्सपीरियंस द जर्नी’ किताब लिखी है। इसे हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में सोमवार को दलाई लामा ने जारी किया, जिन्होंने इसके लिए प्रस्तावना भी लिखी है।

कुमार ने कहा कि उन्होंने जल संरक्षण के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए नेपाल और तिब्बत में दो मार्गों से माउंट एवरेस्ट पर दो बार चढ़ाई की।

जिलाधिकारी ने कहा कि उन्होंने जल संरक्षण पर केंद्र सरकार की योजनाओं को जमीनी स्तर तक ले जाने की कोशिश की है।

कुमार ने अपने पहले प्रयास में 19 मई, 2013 को दुनिया की सबसे ऊंची चोटी फतह की थी। वह 2015 में फिर से चोटी पर चढ़े थे।

भाषा अभिनव जफर शफीक

शफीक

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version