होम देश केंद्रीय बजट: परमाणु ऊर्जा क्षमता बढ़ाने के लक्ष्य के साथ एनपीसीआईएल को...

केंद्रीय बजट: परमाणु ऊर्जा क्षमता बढ़ाने के लक्ष्य के साथ एनपीसीआईएल को 9,410 करोड़ रुपये का आवंटन

नयी दिल्ली, एक फरवरी (भाषा) भारत के एकमात्र परमाणु ऊर्जा संयंत्र संचालक एनपीसीआईएल को बुधवार को 2023-24 के केंद्रीय बजट में 9,410 करोड़ रुपये आवंटित किये गये।

न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एनपीसीआईएल) के लिए आवंटन में चालू वित्त वर्ष के 6,551 करोड़ रुपये के संशोधित अनुमान से 2,859 करोड़ रुपये (43 प्रतिशत से अधिक) की वृद्धि की गई है।

बजटीय आवंटन के अलावा, एनपीसीआईएल आंतरिक और अतिरिक्त बजटीय संसाधनों के जरिए अतिरिक्त 12,863 करोड़ रुपये जुटाएगा, जिसमें सार्वजनिक उपक्रम द्वारा लाभ, ऋण और इक्विटी के माध्यम से जुटाए गए संसाधन शामिल हैं।

परमाणु ऊर्जा विभाग को 25,078.49 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं, जो 2022-23 के वित्तीय वर्ष में संशोधित अनुमानों में प्राप्त 25,965.67 करोड़ रुपये से कम है।

परमाणु ऊर्जा विभाग के तहत सार्वजनिक क्षेत्र की अन्य कंपनियों- इंडियन रेयर अर्थ लिमिटेड को 120.30 करोड़ रुपये, यूरेनियम कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड को 59.82 करोड़ रुपये और इलेक्ट्रॉनिक्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड को 15 करोड़ रुपये वित्तीय वर्ष 2024 के दौरान मिलेंगे।

वर्तमान में, भारत की परमाणु ऊर्जा उत्पादन क्षमता 6,780 मेगावाट है और यह 2031 तक 15,700 मेगावाट की कुल स्थापित क्षमता के साथ 21 और परमाणु ऊर्जा उत्पादन इकाइयों को जोड़ने की योजना बना रहा है।

भाषा आशीष सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version