होम देश दिल्ली में अनियंत्रित बस सड़क किनारे बनी झुग्गियों में घुसी, नौ घायल

दिल्ली में अनियंत्रित बस सड़क किनारे बनी झुग्गियों में घुसी, नौ घायल

(तस्वीरों के साथ)

नयी दिल्ली, 10 जनवरी (भाषा) मध्य दिल्ली के रोहतक रोड पर मंगलवार को एक अनियंत्रित क्लस्टर बस सड़क पर टैक्सी से टकराने के बाद पास में बनी झुग्गियों में जा घुसी।

पुलिस ने बताया कि इस घटना में छह साल के एक बच्चे सहित नौ लोग घायल हो गए।

उन्होंने कहा कि घायलों की पहचान कला देवी (65), सुनीता (35), आरती (30) और आर्यमन (6), मंगत राम (60), चांद खान (23), अंजलि व आशा देवी – (सभी फुटपाथ पर बनी झुग्गियों में रहने वाले) और एक बस यात्री रमेश के तौर पर हुई है।

पुलिस ने पहले बताया था कि घटना में घायल बच्चा तीन साल का है।

पुलिस ने कहा कि नांगलोई-पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन मार्ग की बस के चालक ने कमल टी-प्वाइंट से लिबर्टी सिनेमा की ओर जाते समय एक टैक्सी में टक्कर मारने के बाद वाहन से नियंत्रण खो दिया और बस सड़क किनारे बनी झुग्गियों में जा घुसी।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि बस में सवार कुछ यात्री घटना में सकुशल थे और वे बस से उतरकर चले गए।

कहा जा रहा है कि टक्कर मारने वाले वाहन का ब्रेक फेल हो गया, जिसके कारण यह घटना हुई। पुलिस ने कहा कि यह पता लगाने के लिए क्लस्टर बस का यांत्रिक निरीक्षण किया जा रहा है कि यह तकनीकी गड़बड़ी से हुआ या मानवीय गलती थी।

हादसे के तुरंत बाद बस का चालक मौके से भाग गया।

इस बीच, मौके पर बड़ी संख्या में भीड़ जुट गई और उनमें से कुछ ने बस में तोड़फोड़ की।

पुलिस उपायुक्त (मध्य) श्वेता चौहान ने कहा कि राम मनोहर लोहिया अस्पताल, सिविल लाइंस में जीवन माला अस्पताल एवं आघात केंद्र में भर्ती कराए गए घायलों की हालत स्थिर है।

उन्होंने कहा, “टैक्सी चालक रितेश के बयान पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है, जिसके वाहन को टक्कर मारने के बाद बस फुटपाथ पर बनी झुग्गियों में जा घुसी थी।”

उन्होंने कहा, “रितेश के बयान पर आनंद पर्वत पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 279 (लापरवाही से गाड़ी चलाना) और 338 (दूसरों के जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालकर गंभीर चोट पहुंचाना) के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई है।”

भाषा

प्रशांत दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version