होम देश यूक्रेन संकट : सिंधिया फंसे हुए भारतीयों को निकालने के लिए बुखारेस्ट...

यूक्रेन संकट : सिंधिया फंसे हुए भारतीयों को निकालने के लिए बुखारेस्ट रवाना

नयी दिल्ली, एक मार्च (भाषा) विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया रूस के हमले के बाद यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए एअर इंडिया के विमान से मंगलवार को रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट के लिए रवाना हो गए।

सिंधिया के अलावा केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी, किरेन रिजिजू और वी के सिंह भी युद्धग्रस्त देश से भारतीयों को निकालने के लिए विशेष दूत के तौर पर यूक्रेन के पड़ोसी देशों के लिए रवाना हो गए हैं।

विमानन मंत्री ने शाम सात बजकर 15 मिनट पर उड़ान के प्रस्थान करने से पहले ट्वीट किया, ‘‘एअर इंडिया के चालक दल के साथ रोमानिया और मोल्दोवा में बचाव अभियानों पर नजर रखने तथा प्रत्येक भारतीय नागरिक की सुरक्षित घर वापसी सुनिश्चित करने के लिए तैयार हूं।’’

पुरी हंगरी जा रहे हैं जबकि ज्योतिरादित्य सिंधिया रोमानिया तथा मोल्दोवा में निकासी प्रक्रिया पर नजर रखेंगे। किरेन रिजिजू स्लोवाकिया जा रहे हैं तथा जनरल (सेवानिवृत्त) वी के सिंह पोलैंड के साथ लगते सीमा केंद्रों पर निकासी पर नजर रखेंगे।

भाषा गोला पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version