होम देश ‘ठेठ लखनवी, दिल से रिपोर्टर’: वरिष्ठ पत्रकार कमाल खान से जुड़ी हैं...

‘ठेठ लखनवी, दिल से रिपोर्टर’: वरिष्ठ पत्रकार कमाल खान से जुड़ी हैं सबकी अपनी-अपनी यादें

एनडीटीवी ने अपने बयान में कहा, 'तीन दशक से दिल छू लेने वाली ख़बरें करने वाले, हमारे चहेते कमाल खान, आज हम सबको अनंत शोक में छोड़ कर चले गए. यह हम सबके लिए गहरे शोक की घड़ी है.'

पत्रकार कमाल खान | फोटो: ट्विटर/ @sardesairajdeep

नई दिल्ली: एनडीटीवी के लखनऊ ब्यूरो चीफ और वरिष्ठ पत्रकार कमाल खान का 62 साल की उम्र में हार्ट अटैक से शुक्रवार को निधन हो गया. उनके निधन के बाद देशभर के लोगों ने उन्हें अपने-अपने तरह से याद किया.

एनडीटीवी ने अपने बयान में कहा, ‘तीन दशक से दिल छू लेने वाली ख़बरें करने वाले, हमारे चहेते कमाल खान, आज हम सबको अनंत शोक में छोड़ कर चले गए. यह हम सबके लिए गहरे शोक की घड़ी है.’

पत्रकारिता के लिए खान को रामनाथ गोयनका पुरस्कार और गणेश शंकर विद्यार्थी पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है.

दिप्रिंट से बातचीत में एनडीटीवी के पूर्व पत्रकार और इंडिया टुडे के नेशनल अफैयर्स एडिटर राहुल श्रीवास्तव ने अपने पुराने सहयोगी को याद करते हुए कहा कि वो ‘ठेठ लखनवी’ थे और साथ ही काफी मदद करने वाले व्यक्ति भी जो अपनी आखिरी सांस तक हमेशा ‘दिल से रिपोर्टर’ रहे.

श्रीवास्तव ने बताया, ‘करीब 60 साल के होने के बावजूद कमाल बेहतरीन कहानीकार थे. आज हमारे पास ऐसी कहानियां कहने वाले काफी कम लोग मौजूद हैं.’

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

कमाल खान के जाने के बाद कई राजनीतिक पार्टियों के नेताओं ने उन्हें अलग-अलग तरह से याद किया. इन नेताओं में हरदीप सिंह पुरी, बसपा प्रमुख मायावती, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी हैं.

मीडिया जगत भी कमाल खान की मौत से काफी स्तब्ध रहा. वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई, राणा अयूब, प्रशांत कुमार समेत कई पत्रकारों ने कमाल खान को याद किया.


यह भी पढ़ें: कोरोना संक्रमित सहयोगियों की जगह काम करके परेशान हैं मुंबई के डॉक्टर्स, थकान और चिंता से हैं घिरे


फ्रीलांसिंग से कैरियर की शुरुआत की

कमाल खान ने काफी कम उम्र में अपने वालिद को खो दिया था जिसके बाद उनकी माता ने उनका ख्याल रखा. श्रीवास्तव के मुताबिक बहुत कम सैलरी से उन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत की. खान ने प्रिंट मीडिया में रिपोर्टर के तौर पर काम की शुरुआत की और बाद में टीवी के लिए भी रिपोर्ट करने लगे.

कमाल खान के साथ श्रीवास्तव ने उत्तर प्रदेश की कई बड़ी घटनाओं को कवर किया जिसमें मधुमिता शुक्ला का मर्डर केस भी है जिस मामले में अमरमणि त्रिपाठी को आजीवन कारावास की सजा मिली थी.

श्रीवास्तव के अनुसार, इस मामले में खान और वो ‘मुख्य गवाह’ थे जिनके बयान काफी महत्वपूर्ण थे.

श्रीवास्तव बताते हैं, ‘कमल और मैंने एक ऐसे दौर में साथ काम किया, जब हमें इस बात का डर कम था कि हमें कौन जानता है. मैं एक अंग्रेजी पत्रकार था, वह हिंदी पत्रकार था, लेकिन हम दोनों उर्दू शायरी को पसंद करते थे और हर स्टोरी के लिए एक साथ यात्रा करते थे.’


यह भी पढ़ें: UP में हो रहे इस्तीफों से वफादारों की कीमत पर दूसरी पार्टियों से नेताओं को लाने की BJP की नीति पर उठे सवाल


हमेशा ‘जमीन से जुड़े रिपोर्टर’ रहे

श्रीवास्तव ने कहा कि बतौर पत्रकार कमाल खान ने काफी उम्दा काम किया, प्रतिष्ठित सम्मान पाए और ऐसे लोगों से जुड़े रहे जो इस इंडस्ट्री से ‘गायब’ हो रहे हैं.

उन्होंने कहा, पत्रकार के तौर पर अगर आपको आपकी लेखनी के लिए जाना जा रहा है तो इससे बेहतर क्या हो सकता है. हम सभी ने अखबार से शुरुआत की थी. उस दौर में फेस फ्लैशिंग और बाईलाइन से ज्यादा ये महत्व रखता था कि आप कैसा लिखते हैं.’

श्रीवास्तव ने कहा, ‘एनडीटीवी में, मैं कहता था कि कमाल को नए युवा पत्रकारों का प्रभारी बनाया जाना चाहिए, जो सीखने की कोशिश कर रहे हैं- क्योंकि बहुत कम लोग इस तरह का काम कर रहे हैं. वह दिल से एक रिपोर्टर बने रहे, समय के साथ यह समझ में आता है कि आप एक संपादक बनना चाहते हैं, लेकिन एक रिपोर्टर के रूप में बने रहना मुश्किल है. आज आप मैदान में हैं, कल का कुछ पता नहीं.’

(इस खबर को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: बंटवारे में बिछड़े, 2022 में मिले: दो भाइयों के फिर से मिलने की दास्तां ने भारत-पाकिस्तान की आंखें नम कर दीं


 

Exit mobile version