होम देश विमानन कंपनी में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने के आरोप...

विमानन कंपनी में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने के आरोप में दो लोग नोएडा से गिरफ्तार

नोएडा (उप्र), 21 जनवरी (भाषा) विमानन कंपनी इंडिगो एयरलाइंस में नौकरी दिलाने के नाम पर कई बेरोजगारों से ठगी करने के आरोप में दो लोगों को नोएडा में गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से पुलिस ने 11 मोबाइल फोन, दो लैपटॉप और इंडिगो एयरलाइंस की फर्जी मुहर बरामद की है।

संयुक्त पुलिस आयुक्त लव कुमार ने बताया कि नोएडा पुलिस में साइबर अपराध प्रकोष्ठ के प्रभारी बलजीत सिंह और उनकी टीम ने एक सूचना के आधार पर सेक्टर छह में छापा मारकर राहुल तथा कमल को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने 11 मोबाइल फोन, दो लैपटॉप और इंडिगो एयरलाइंस की फर्जी मुहर बरामद की है।

कुमार ने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि ये लोग इंडिगो एयरलाइंस में नौकरी दिलाने के नाम पर हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र सहित विभिन्न राज्यों में रहने वाले लोगों से संपर्क करते थे और एयरलाइंस में नौकरी दिलाने के नाम पर उनसे ठगी करते थे। उन्होंने बताया कि आरोपियों को बैंक खाता उपलब्ध कराने वाला शख्स फरार है। उसकी तलाश की जा रही है।

भाषा सं सुरभि

सुरभि

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version