होम देश अरुणाचल प्रदेश में दो लोग ‘भूलवश’ सेना की गोली के शिकार हुए

अरुणाचल प्रदेश में दो लोग ‘भूलवश’ सेना की गोली के शिकार हुए

ईटानगर/डिब्रूगढ़, दो अप्रैल (भाषा) अरुणाचल प्रदेश के तिराप जिले में दो आम नागरिक ”भूलवश” सेना की गोली के शिकार हो गए। सेना के सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

सूत्रों ने बताया कि ये घटना शुक्रवार शाम को चासा गांव में उस समय हुई, जब दो ग्रामीण नदी में मछली पकड़ने के बाद घर वापस लौट रहे थे। ग्रामीणों की पहचान नोक्फया वांगदान (28) और रामवांग वांग्सू (23) के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि सेना द्वारा दोनों ग्रामीणों को उपचार के लिए डिब्रूगढ़ में असम मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (एएमसीएच) भेजा गया है।

सेना के सूत्रों ने कहा कि ये घटना गलत पहचान के कारण भूलवश हुई।

एएमसीएच के अधीक्षक डॉ प्रशंता दिहिंग्या ने कहा कि घायलों में से एक के हाथ में जबकि दूसरे के पैर में गोली लगी। उन्होंने कहा कि दोनों घायल खतरे से बाहर हैं।

इस बीच, तिराप जिले के भाजपा अध्यक्ष कामरांग तेसिया ने कहा कि स्थानीय लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के बजाय सुरक्षा बलों के ऐसे कृत्यों के कारण उनकी विश्वसनीयता पर सवाल खड़ा होता है।

भाषा

शफीक माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version