होम देश रेल हादसा: तमिलनाडु के आठ यात्रियों से संपर्क नहीं हो सका :...

रेल हादसा: तमिलनाडु के आठ यात्रियों से संपर्क नहीं हो सका : राज्य सरकार

चेन्नई, चार जून (भाषा) कोरोमंडल एक्सप्रेस में आरक्षित टिकट लेकर यात्रा करने वाले तमिलनाडु के 127 लोगों में से आठ लोगों से संपर्क नहीं हो सका, जबकि शेष सभी यात्री सुरक्षित हैं। राज्य सरकार ने रविवार को यह जानकारी दी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, ओडिशा के बालासोर जिले के बाहानगा बाजार क्षेत्र में हुए भीषण रेल हादसे में अभी तक राज्य के किसी भी व्यक्ति की मौत और गंभीर रूप से घायल होने की कोई खबर नहीं है।

दक्षिण रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, हादसे वाले दिन कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन में राज्य के 127 यात्री सवार थे, जिन्होंने यात्रा के दौरान आरक्षित टिकट लिया था।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक, राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र (एसईओसी) ने उन यात्रियों से संपर्क किया।

विज्ञप्ति के अनुसार कुल 119 यात्री सुरक्षित हैं, जबकि आठ अन्य यात्रियों से संपर्क नहीं हो सका, क्योंकि उनके मोबाइल नंबर सहित अन्य संपर्क विवरण उपलब्ध नहीं थे।

इसके मुताबिक, जिन आठ यात्रियों से संपर्क नहीं हो सका है उनमें दो महिलाएं और छह पुरुष शामिल हैं। इन लोगों की पहचान नरकानिगोपी (34), कार्तिक (19), रघुनाथ (21), मीना (66), ए जगदीशन (47), कमल (26), कल्पना (19) और अरुण (21) के रूप में हुई है।

भाषा साजन नेत्रपाल

देवेंद्र

देवेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version