होम देश पालघर में भारी बारिश के बाद मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग पर यातायात बाधित

पालघर में भारी बारिश के बाद मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग पर यातायात बाधित

पालघर, 14 जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र के पालघर जिले में बृहस्पतिवार को भारी बारिश और नदियों के उफान पर होने के कारण मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई।

पालघर के जिला कलेक्टर डॉ माणिक गुरसाल ने बताया कि नवसारी और गुजरात के अन्य हिस्सों में मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग पर जलभराव देखा गया, जिससे वाहनों की आवाजाही धीमी हो गई ।

उन्होंने बताया कि राजमार्ग पर छोटे वाहनों के परिचालन की अनुमति नहीं दी जा रही है और पड़ोसी राज्य में सड़क मार्ग साफ होने तक अन्य सभी वाहन चालकों को गुजरात की ओर नहीं जाने की सलाह दी जा रही है ।

पालघर जिले के अधिकारियों के अनुसार, बृहस्पतिवार सुबह 8:30 बजे समाप्त हुये पिछले 24 घंटे में पालघर में औसतन 222.31 मिमी बारिश हुयी । अधिकारियों ने बताया कि मोखाड़ा में 296.5 मिमी बारिश दर्ज की गयी है।

उन्होंने बताया कि इस मौसम में जिले में अब तक 1,460.9 मिमी बारिश दर्ज की गयी है।

भाषा रंजन दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version