होम देश मरम्मत कार्य के कारण नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर यातायात परामर्श जारी

मरम्मत कार्य के कारण नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर यातायात परामर्श जारी

नोएडा (उप्र), 30 मार्च (भाषा) नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर जारी सड़क मरम्मत कार्य के चलते बुधवार सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक और रात 12 बजे से अगले दिन सुबह छह बजे तक मरम्मत कार्य के लिए 11 घंटे यातायात बाधित रहेगा। यातायात पुलिस ने इस संबंध में परामर्श जारी किया है।

इस दौरान संबंधित जगहों पर अवरोधक और सांकेतिक बोर्ड लगाकर यातायात को सुचारु रूप से संचालित किया जाएगा। नोएडा प्राधिकरण की सूचना पर यातायात पुलिस ने इस संबंध में परामर्श जारी किया है। मरम्मत कार्य के दौरान जाम की स्थिति से निपटने के लिए प्राधिकरण की तरफ से यातायात मार्शल तैनात किए जांएगे।

यातायात पुलिस द्वारा जारी परामर्श के अनुसार, नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर दोनों तरफ बुधवार को प्राधिकरण द्वारा मरम्मत का कार्य कराया जाएगा। सुबह पांच घंटे और रात को छह घंटे तक मरम्मत का कार्य किया जायेगा। एक अनुमान के मुताबिक, इस एक्सप्रेस वे से प्रतिदिन करीब डेढ़ लाख से अधिक वाहनों की आवाजाही होती है।

पुलिस उपायुक्त यातायात गणेश पी शाह ने बताया कि एक्सप्रेसवे पर मरम्मत कार्य के दौरान जाम लगने की स्थिति में यातायात सुचारु होने तक काम बंद कर दिया जाएगा। इसके अलावा निर्माण सामग्री लाने वाले वाहनों को इस तरह से खड़ा किया जाएगा, ताकि वह यातायात को बाधित न कर सकें।

भाषा सं सुरभि

सुरभि

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version