होम देश शाम छह बजे तक के मुख्य समाचार

शाम छह बजे तक के मुख्य समाचार

नयी दिल्ली, 16 अप्रैल (भाषा) भाषा की अलग-अलग फाइल से शनिवार को शाम छह बजे तक जारी अहम खबरें इस प्रकार हैं:

दि14 कांग्रेस दूसरीलीड बैठक

कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक में प्रशांत किशोर ने 2024 की चुनावी रणनीति पेश की

नयी दिल्ली, जाने-माने चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास पर शनिवार को हुई पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक में अगले लोकसभा चुनाव की रणनीति का खाका पेश किया।

प्रादे57 गुजरात लीड मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों से स्वदेशी वस्तुएं खरीदने की अपील की

अहमदाबाद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से केवल स्वदेशी उत्पाद खरीदने की अपील करते हुए शनिवार को कहा कि भारत इस मोड़ पर गतिहीन नहीं बना रह सकता और उसे आत्मनिर्भर बनना होगा।

दि13 सोनिया लेख घृणा

ऐसा क्या है जो प्रधानमंत्री को ‘हेट स्पीच’ के खिलाफ खड़े होने से रोकता है: सोनिया गांधी

नयी दिल्ली, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शनिवार को कहा कि ‘कट्टरता, नफरत और विभाजन’ देश की नींव को हिला रहे हैं और समाज को ऐसी क्षति पहुंचा रहे हैं, जिसकी शायद ही कभी भरपाई हो सके।

प्रादे44 पंजाब दूसरी लीड मुफ्त बिजली

पंजाब में एक जुलाई से 300 यूनिट बिजली मुफ्त

चंडीगढ़, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अपनी सरकार के कार्यकाल का एक महीना पूरा होने पर शनिवार को घोषणा की है कि राज्य के प्रत्येक घर को एक जुलाई से प्रतिमाह 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी।

प्रादे64 बंगाल उपचुनाव नतीजे बाबुल

बालीगंज विधानसभा उपचुनाव में टीएमसी के बाबुल सुप्रियो जीते, माकपा दूसरे स्थान पर

कोलकाता, तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेता बाबुल सुप्रियो ने शनिवार को बालीगंज विधानसभा उपचुनाव में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) उम्मीदवार साइरा शाह हलीम को 20,228 मतों के अंतर से हराकर जीत हासिल की।

प्रादे37 महाराष्ट्र उपचुनाव परिणाम

महाराष्ट्र विधानसभा उपचुनाव: कांग्रेस उम्मीदवार ने कोल्हापुर उत्तर सीट पर जीत दर्ज की

कोल्हापुर, महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महा विकास अघाड़ी (एमवीए) गठबंधन को शनिवार को तब और बल मिला जब कांग्रेस ने कोल्हापुर उत्तर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा को 18,000 से अधिक मतों के अंतर से परास्त किया। इसके साथ ही कांग्रेस ने यह सीट बरकरार रखी है।

प्रादे29 बिहार उपचुनाव परिणाम

बिहार उपचुनाव: बोचहां विधानसभा सीट पर राजद की जीत

पटना, बिहार में बोचहां विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में विपक्षी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के उम्मीदवार ने शनिवार को अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी व भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी को 35,000 से अधिक मतों के अंतर से हरा दिया।

प्रादे74 उप्र हमला यूएपीए

गोरखनाथ मंदिर पर हमले के आरोपी पर लगाया गया यूएपीए

गोरखपुर (उत्तर प्रदेश), गोरखपुर स्थित गोरखनाथ मंदिर पर हमले के आरोपी मुर्तजा अब्बासी पर गैरकानूनी गतिविधि नियंत्रण अधिनियम (यूएपीए) की तामील की गई है। उसे शनिवार को गोरखपुर के अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (एसीजेएम) की अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

प्रादे72 उप्र प्रयागराज दूसरीलीड हत्या

प्रयागराज में तीन अलग-अलग घटनाओं में सात व्यक्ति मृत मिले

प्रयागराज/ लखनऊ, उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के गंगापार नवाबगंज में एक ही परिवार के पांच व्यक्ति घर पर मृत पाये गए जबकि सोरांव थानाक्षेत्र में दो अलग-अलग घटनाओं में दो व्यक्तियों की कथित तौर पर हत्या करने का मामला सामने आया है। यह जानकारी पुलिस ने दी।

दि22 दिल्ली अदालत पटेल

अदालत ने आकार पटेल के खिलाफ एलओसी वापस लिये जाने संबंधी आदेश बरकरार रखा

नयी दिल्ली, दिल्ली की एक अदालत ने शनिवार को उस आदेश को बरकरार रखा, जिसमें केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को एमनेस्टी इंटरनेशनल इंडिया बोर्ड के अध्यक्ष आकार पटेल के खिलाफ ‘लुकआउट सर्कुलर’ (एलओसी) वापस लेने को कहा गया था।

दि6 वायरस लीड मामले

भारत में कोविड-19 के 975 नए मामले आए, चार संक्रमितों की मौत

नयी दिल्ली, भारत में एक दिन में कोविड-19 के 975 नए मामले आने से देश में अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,30,40,947 पर पहुंच गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है।

वि25 यूक्रेन लीड नागरिक

कीव के आसपास के इलाकों में करीब 900 लोगों के शव मिले, रूस ने और हमले करने का संकल्प लिया

कीव, रूसी क्षेत्र में यूक्रेन के लगातार जारी हमलों और काला सागर में रूसी युद्धपोत के क्षतिग्रस्त होकर डूबने से भड़के मॉस्को ने कीव पर नए सिरे से मिसाइल हमले करने की धमकी दी है। वहीं, यूक्रेनी अधिकारियों ने कहा है कि राजधानी के बाहरी इलाकों में 900 से अधिक आम लोगों के शव मिले हैं। पुलिस ने बताया कि इनमें से अधिकांश लोगों को गोली मारी गई थी।

अर्थ4 भारत ईंधन बिक्री

कीमतें बढ़ने से अप्रैल के पहले पखवाड़े में घट गई ईंधन की बिक्री

नयी दिल्ली, ईंधन की कीमतों में बीते 16 दिनों में रिकॉर्ड वृद्धि होने से इसकी मांग घट गई और इसका नतीजा यह हुआ कि अप्रैल के पहले पखवाड़े में देश में ईंधन की बिक्री घट गई। पेट्रोलियम उद्योग के आरंभिक आंकड़ों में शनिवार को यह तथ्य सामने आया।

खेल17 खेल आईपीएल मुंबई पारी

लखनऊ के खिलाफ मुंबई को को जीत के लिए मिला 200 रन का लक्ष्य

मुंबई, कप्तान लोकेश राहुल (नाबाद 103) की शतकीय पारी से लखनऊ सुपर जायंट्स ने इंडियन प्रीमियर लीग मैच में शनिवार को यहां मुंबई इंडियन्स के खिलाफ चार विकेट पर 199 रन बनाये।

द कन्वरसेशन से अनुबंध के तहत जारी खबरें:

वि26 सेब आकार स्वाद

सेब हमेशा से बड़े, रसीले और मीठे नहीं हैं,प्राचीनकाल में छोटे और कड़वे होते थे

हालीफैक्स (कनाडा), सेब स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद होता है लेकिन यह हमेशा से बड़े, रसीले और मीठे नहीं हैं। प्राचीनकाल में सेब का आकार छोटा और स्वाद अक्सर कड़वा होता था।

वि22 हाइपरसोनिक मिसाइल खतरा

एयरोस्पेस इंजीनियर ने समझाया, हाइपरसोनिक मिसाइलें कैसे काम करती हैं

कोलोराडो, रूस ने यूक्रेन के पश्चिमी हिस्से में बने सैन्य सशस्त्र डिपो पर 18 मार्च 2022 को हमला करने के लिए हाइपरसोनिक मिसाइल का इस्तेमाल किया। यह बहुत भयभीत करने वाला लग सकता है, लेकिन रूसी जिस प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल कर रहे हैं, वह बहुत उन्नत नहीं है। हालांकि, रूस, चीन और अमेरिका अगली पीढ़ी की जो हाइपरसोनिक मिसाइलें विकसित कर रहे हैं, वे राष्ट्रीय और वैश्विक सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा पैदा कर सकती हैं।

वि16 त्वचा चकत्ते आनुवंशिक फिंगरप्रिंट

त्वचा पर होने वाले चकत्ते क्या हैं? आनुवंशिक ‘फिंगरप्रिंट’ उपचार में हो सकते हैं मददगार

सैन फ्रांसिस्को (अमेरिका), चकत्ते त्वचा की कोशिकाओं के एक निष्क्रिय समुदाय समझे जा सकते हैं। आपकी त्वचा में अलग-अलग प्रकार की दर्जनों कोशिकाएं होती हैं, जिनमें रक्त वाहिकाएं, तंत्रिकाएं और त्वचा की प्रतिरक्षा प्रणाली बनाने वाली कोशिकाएं भी शामिल हैं।

भाषा

शफीक दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version