होम देश अपराह्न दो बजे तक के मुख्य समाचार

अपराह्न दो बजे तक के मुख्य समाचार

नयी दिल्ली, 20 अक्टूबर (भाषा) ‘भाषा’ की विभिन्न फाइल से बृहस्तपिवार अपराह्न दो बजे तक जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:

प्रादे34 गुजरात मोदी लीड गुतारेस

मोदी और गुतारेस ने जलवायु अनुकूल व्यवहार के लिए शुरू किया ‘मिशन लाइफ

केवडिया (गुजरात), प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने बृहस्पतिवार को मिशन लाइफ की शुरुआत की। यह एक वैश्विक कार्ययोजना है जिसका उद्देश्य जलवायु परिवर्तन के विनाशकारी असर से ग्रह को बचाना है।

दि15 न्यायालय. मेडिकल कोटा

स्नातकोत्तर चिकित्सा दाखिला: न्यायालय ने महाराष्ट्र में सेवारत अधिकारियों के लिए 20 प्रतिशत कोटा बरकरार रखा

नयी दिल्ली, उच्चतम न्यायालय ने राज्य में स्नातकोत्तर चिकित्सा पाठ्यक्रमों में दाखिले के वास्ते सेवारत अधिकारियों के लिए 20 प्रतिशत आरक्षण प्रदान करने संबंधी महाराष्ट्र सरकार के फैसले को बृहस्पतिवार को बरकरार रखा।

दि2 यूक्रेन भारत परामर्श

भारतीय दूतावास ने भारतीयों को जल्द से जल्द यूक्रेन छोड़ने की सलाह दी

नयी दिल्ली, यूक्रेन में स्थित भारतीय दूतावास ने हमले तेज होते देख भारतीय नागरिकों को जल्द से जल्द देश छोड़ने की सलाह दी है।

प्रादे20 कश्मीर ओजीडब्ल्यू हिरासत

जम्मू-कश्मीर के रामबन में पांच ‘ओवरग्राउंड वर्कर्स’ को हिरासत में लिया गया

बनिहाल/जम्मू, जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में बृहस्पतिवार को राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में जन सुरक्षा कानून के तहत पांच कथित ‘ओवरग्राउंड वर्कर्स’ को हिरासत में लिया गया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

प्रादे2 महाराष्ट्र पीएफआई गिरफ्तार

महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले से पीएफआई के चार कार्यकर्ता गिरफ्तार

मुंबई, महाराष्ट्र के आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) ने पड़ोसी रायगढ़ जिले के पनवेल से प्रतिबंधित ‘पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया’ (पीएफआई) के चार कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

प्रादे21 केरल अदालत कार्यकर्ता जमानत

यौन उत्पीड़न मामले में ‘सिविक’ चंद्रन की अग्रिम जमानत रद्द

कोच्चि, केरल उच्च न्यायालय ने यौन उत्पीड़न के मामले में लेखक व सामाजिक कार्यकर्ता ‘सिविक’ चंद्रन को दी गई अग्रिम जमानत बृहस्पतिवार को रद्द कर दी।

प्रादे37 कर्नाटक लीड बेंगलुरु बारिश

बेंगलुरु में भारी बारिश का कहर, पानी-पानी हुआ शहर

बेंगलुरु, बेंगलुरु में बीती रात हुई भारी बारिश के कारण आम जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया और शहर के कई हिस्सों में जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई। इस दौरान शेषाद्रिपुरम के पास मेट्रो की दीवार ढह गई, जिससे कई कार और बाइक क्षतिग्रस्त हो गईं। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

प्रादे17 कश्मीर बर्फबारी

कश्मीर में बर्फबारी और बारिश, इस बार सर्दी ने पहले ही दे दी दस्तक

श्रीनगर, कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश के कारण घाटी में निर्धारित समय से पहले सर्दी का मौसम शुरू हो गया। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

वि1 अमेरिका मट्टू

मट्टू को अमेरिका यात्रा से रोके जाने की खबरों से अवगत हैं: अमेरिकी विदेश मंत्रालय

वाशिंगटन, अमेरिकी विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा है कि अमेरिका पुलित्जर पुरस्कार से सम्मानित कश्मीरी पत्रकार सना इरशाद मट्टू को कथित तौर पर देश की यात्रा करने से रोकने की खबरों से अवगत है।

वि12 पाकिस्तान आतंकवाद हमला रिपोर्ट

अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद से पाकिस्तान में आतंकी हमलों में 51 प्रतिशत की वृद्धि : रिपोर्ट

इस्लामाबाद, पिछले साल अगस्त में अफगानिस्तान की सत्ता पर तालिबान के काबिज होने के बाद से पाकिस्तान में आतंकवादी घटनाओं की संख्या में 51 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। यह दावा स्थानीय थिंक टैंक की रिपोर्ट में किया गया है।

अर्थ9 भारत ब्रिटेन एफटीए

भारत, ब्रिटेन के बीच व्यापार समझौते को लेकर बातचीत सही दिशा में चल रही: वाणिज्य सचिव

नयी दिल्ली, वाणिज्य सचिव सुनील बर्थवाल ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत तथा ब्रिटेन के बीच प्रस्तावित व्यापार समझौते को लेकर बातचीत सही दिशा में चल रही है और दोनों पक्षों के बीच यह समझौता जल्द होने की उम्मीद है।

खेल6 खेल क्रिकेट पाक यात्रा मंत्री

खिलाड़ियों की सुरक्षा सर्वोपरि, क्रिकेट टीम के पाक जाने पर गृह मंत्रालय लेगा फैसला : ठाकुर

नयी दिल्ली, खिलाड़ियों की सुरक्षा को सर्वोपरि बताते हुए खेलमंत्री अनुराग ठाकुर ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम के पाकिस्तान में 2023 एशिया कप में भाग लेने के बारे में फैसला गृह मंत्रालय करेगा ।

भाषा

जोहेब नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version