होम देश अपराह्न दो बजे तक के मुख्य समाचार

अपराह्न दो बजे तक के मुख्य समाचार

नयी दिल्ली, सात मार्च (भाषा) सोमवार को अपराह्न दो बजे तक ‘भाषा’ की अलग-अलग फाइल से जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:-

दि26 मोदी दूसरी लीड यूक्रेन

मोदी ने की जेलेंस्की से बात, सूमी में फंसे भारतीय छात्रों को निकालने में मांगी मदद

नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से बात की और युद्धग्रस्त देश के पूर्वोत्तर इलाके के शहर सूमी में फंसे भारतीय छात्रों को सुरक्षित निकालने में उनसे मदद की गुजारिश की।

दि10 वायरस लीड मामले

भारत में कोविड-19 के 4,362 नए मामले, 66 और लोगों की मौत

नयी दिल्ली, भारत में एक दिन में कोविड-19 के 4,362 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या 4,29,67,315 हो गई। 17 मई 2020 के बाद से देश में सामने आए ये सबसे कम दैनिक मामले हैं। 17 मई 2020 को देश में 4,987 दैनिक मामले सामने आए थे।

प्रादे21 महाराष्ट्र अदालत मलिक

धन शोधन मामला : अदालत ने नवाब मलिक को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

मुंबई, मुंबई की एक विशेष अदालत ने महाराष्ट्र के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री नवाब मलिक को भगोड़े गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम और उसके सहायकों की गतिविधियां से जुड़े धन शोधन के मामले में सोमवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

दि23 न्यायालय यूपीएससी

अभ्यर्थियों को परीक्षा देने का एक और मौका देने का मुद्दा जटिल है : यूपीएससी ने न्यायालय में कहा

नयी दिल्ली, संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सोमवार को उच्चतम न्यायालय को बताया कि तीन अभ्यर्थियों की याचिका में उठाया गया मुद्दा ‘‘बहुत जटिल’’ हैं।

दि14 दिल्ली अदालत बंदोपाध्याय

बंदोपाध्याय की अर्जी दिल्ली स्थानांतरित करने के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका खारिज

नयी दिल्ली, पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्य सचिव अलपन बंदोपाध्याय के खिलाफ चल रहे मामले की कार्यवाही संबंधी अर्जी कोलकाता से नयी दिल्ली स्थानांतरित करने के केन्द्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण (कैट) के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका दिल्ली उच्च न्यायालय ने सोमवार को खारिज कर दी।

दि25 मोदी जन औषधि

प्रधानमंत्री मोदी ने जन औषधि केंद्र के मालिकों और लाभार्थियों से किया संवाद

नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को जन औषधि दिवस के अवसर पर जन औषधि केंद्र के मालिकों के साथ ही ‘जेनरिक’ दवाइयां उपलब्ध कराने की योजना के लाभार्थियों से वीडियो कांफ्रेंस के जरिये संवाद किया और उनके अनुभव सुने।

प्रादे11 महाराष्ट्र राणे बीएमसी

नारायण राणे को अपने मुंबई स्थित बंगले पर कथित ‘‘अनधिकृत’’ बदलाव करने के लिए बीएमसी ने भेजा नोटिस

मुंबई, शिवसेना शासित बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने केन्द्रीय मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता नारायण राणे को उनके मुंबई स्थित बंगले पर कथित तौर पर अनधिकृत बदलाव के लिए नोटिस भेजा है।

चुनाव5 चुनाव उप्र मतदान प्रतिशत एक बजे

उप्र में सातवें एवं अंतिम चरण का मतदान जारी : अपराह्न एक बजे तक हुआ 35.51 प्रतिशत मतदान

लखनऊ, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के तहत राज्य के नौ जिलों की 54 विधानसभा सीट पर मतदान जारी है और अपराह्न एक बजे तक औसतन 35.51 प्रतिशत मतदान हो चुका था।

वि18 श्रीलंका गठबंधन राजनीति

दो कैबिनेट मंत्रियों की हटाने के बाद श्रीलंका की गठबंधन सरकार में दरार आयी

कोलंबो, श्रीलंका के जल आपूर्ति मंत्री वसुदेव नानायक्कारा ने सोमवार को कहा कि वह देश के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे द्वारा अपने दो सहकर्मियों को बर्खास्त करने के विरोध में मंत्रिमंडल की बैठकों का बहिष्कार करेंगे। इन मंत्रियों को पिछले हफ्ते मंत्रिमंडल में फेरबदल के दौरान हटाया गया, जिससे सत्तारूढ़ गठबंधन सरकार में दरार आती नजर आ रही है।

वि7 यूक्रेन जेलेंस्की रूस प्रतिबंध

रूस पर लगे प्रतिबंध पर्याप्त नहीं: जेलेंस्की

लीव (यूक्रेन), रूसी सेना के यूक्रेन में गोलाबारी तेज करने के बीच युद्धग्रस्त देश के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने पश्चिमी देशों से रूस के खिलाफ प्रतिबंध और कड़े करने का आग्रह किया है।

अर्थ12 चाय निर्यात रूस

रूस के साथ भुगतान मसलों को लेकर चाय निर्यातक चिंतित

कोलकाता,चाय निर्यातकों ने सोमवार को कहा कि रूस-यूक्रेन संकट के मद्देनजर सीआईएस (स्वतंत्र राज्यों के राष्ट्रमंडल) देशों के कई बैंकों की पहुंच वैश्विक वित्तीय प्रणाली स्विफ्ट तक रोक दी गई है और ऐसे में उद्योग ने निर्यात के लिए भुगतान पाने संबंधी मसलों को लेकर चिंता जताई।

खेल3 खेल पैरा बैडमिंटन भारत स्पेन

स्पेनिश पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल : भगत को तीन स्वर्ण, कदम को स्वर्ण और रजत

नयी दिल्ली, तोक्यो पैरालम्पिक के चैम्पियन प्रमोद भगत ने स्पेन के विटोरिया में चल रहे स्पेनिश पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल टू टूर्नामेंट में तीनों वर्ग में स्वर्ण पदक जीता ।

भाषा धीरज मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version