होम देश टीएमसी का आरोप : भाजपा कार्यकर्ताओं ने जनसभा के लिए चंदा नहीं...

टीएमसी का आरोप : भाजपा कार्यकर्ताओं ने जनसभा के लिए चंदा नहीं देने पर व्यापारी से मारपीट की

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी | एएनआई
इसरो वैज्ञानिक एन. वलारमथी | ट्विटर/@DrPVVenkitakri1

कोलकाता, 15 सितंबर (भाषा) तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी की एक जनसभा के लिए पैसे देने से इनकार करने पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं ने एक व्यापारी के साथ मारपीट की।

टीएमसी के वरिष्ठ नेता और पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ भौमिक ने संवाददाताओं से कहा कि व्यापारी के साथ स्थानीय भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर मारपीट की क्योंकि उसने क्षेत्र में अधिकारी की जनसभा के लिए चंदा देने से इनकार कर दिया।

भाजपा ने टीएमसी के आरोपों का खंडन किया। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता समिक भट्टाचार्य ने कहा, ‘‘हम ऐसी गतिविधियों में शामिल नहीं होते जो तृणमूल कांग्रेस की पहचान हैं। भाजपा कभी भी गुंडागर्दी या जबरन वसूली का समर्थन नहीं करती है।’’

भौमिक ने आरोप लगाया, ‘‘भाजपा का मुखौटा उतर चुका है। अपने कार्यक्रमों के आयोजन के लिए आम लोगों से जिस तरह जबरन वसूली और उन पर अत्याचार किया जाता है, इससे पार्टी का असली रूप सामने आ गया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह पता चल गया है कि नादिया में एक सार्वजनिक रैली आयोजित करने के लिए कैसे स्थानीय भाजपा नेता वहां के छोटे व्यापारियों को परेशान कर रहे थे। हमले में व्यापारी गंभीर रूप से घायल हो गया है। इस बारे में शुभेंदु अधिकारी का क्या कहना है।’’

टीएमसी ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘अपमानजनक… नादिया के फुलिया में एक व्यापारी को भाजपा मंडल समिति के अध्यक्ष और उसके भाई ने बेरहमी से पीटा जब उसने शुभेंदु अधिकारी की सार्वजनिक बैठक के लिए चंदा देने से इनकार कर दिया।’’

टीएमसी ने कहा, ‘‘प्रदेश भाजपा का असली रंग सामने आ रहा है। यह देखना शर्म की बात है कि कैसे उसी पार्टी द्वारा लोगों के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है जिसने चुनाव से पहले लोगों के कल्याण और भलाई के लिए काम करने का दावा किया था।’’

भाषा आशीष अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version