होम देश ‘तिरुपति तिरुमाला देवस्थानम’ हरियाणा के कुरुक्षेत्र में एक मंदिर का नौ दिवसीय...

‘तिरुपति तिरुमाला देवस्थानम’ हरियाणा के कुरुक्षेत्र में एक मंदिर का नौ दिवसीय ब्रह्मोत्सवम मनाएगा

तिरुपति (आंध्र प्रदेश), 28 मई (भाषा) ‘तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम’ (टीटीडी) 31 मई से आठ जून तक हरियाणा के कुरुक्षेत्र में श्री वेंकटेश्वर मंदिर का नौ दिवसीय वार्षिक ब्रह्मोत्सव मनाएगा।

आंध्र प्रदेश के तिरुपति में श्री वेंकटेश्वर मंदिर के आधिकारिक संरक्षक ‘टीटीडी’ ने उत्तरी राज्य में ब्रह्मोत्सवम के लिए अनुष्ठानों और समारोहों की एक श्रृंखला तैयार की है।

‘टीटीडी’ द्वारा रविवार को साझा की गई एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि 31 मई को ध्वजारोहणम और पेड्डा शेष वाहन के साथ शुरू होने वाले नौ दिवसीय उत्सव में सिंह वाहन और मुथ्यपु पंडिरी, मोहिनी अवतार और गरुड़ वाहन शामिल होंगे।

सभी वाहन सेवाएं सुबह आठ बजे से नौ बजे के बीच और शाम को साढ़े सात बजे से साढ़े आठ बजे के बीच आयोजित की जाएंगी। चार जून की शाम को स्वामी कल्याणोत्सवम और नौ जून की शाम को पुष्पयागम आयोजित किया जाएगा।

भाषा जितेंद्र नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version