होम देश टिकटोक इंडिया कोविड-19 मेडिकल स्टाफ के लिए सेफ्टी गियर के साथ, 100...

टिकटोक इंडिया कोविड-19 मेडिकल स्टाफ के लिए सेफ्टी गियर के साथ, 100 करोड़ रुपए की मदद को बढ़ाया हाथ

कोविड-19 से निपटने में जुटी भारत सरकार की मदद के लिए आगे आई चीनी कंपनी, टिकटोक ने कहा है, 'कोरोना वायरस को रोकने के लिए भारत सरकार ठोस प्रयास कर रही है. इस डोनेशन के जरिए हम भी सरकार की मदद करना चाहते हैं.'

टिकटॉक लोगो

नई दिल्ली: कोरोना से छिड़ी लड़ाई में अब देश के उद्योगपतियों के अलावा चाइनीज ऐप टिकटोक भी भारत सरकार की मदद के लिए सामने आई है. भारत में 120 मिलियन एक्टिव यूजर्स वाली इस ऐप ने 100 करोड़ रुपए की मदद का ऐलान किया है. बुधवार को जारी किए गए एक आधिकारिक बयान में टिकटोक इंडिया ने बताया कि वो फ्रंटालइन पर लड़ रहे डॉक्टरों व मेडिकल स्टाफ के लिए 4 लाख हजमत प्रोटेक्टिव सूट और 2 लाख मास्क डोनेट कर रहा है.

टिकटोक इंडिया ने भारत सरकार के प्रयासों की सराहना भी की है. इस बयान में लिखा है, ‘कोविड-19 को रोकने के लिए भारत सरकार ठोस प्रयास कर रही है. इस डोनेशन के जरिए हम भी सरकार की मदद करना चाहते हैं.’

गौरतलब है कि केंद्रीय टेक्सटाइल मंत्री स्मृति ईरानी ने टिकटोक इंडिया और इंडियन हेड निखिल गांधी का शुक्रिया करते हुए एक वीडियो भी जारी किया है. स्मृति ईरानी इस वीडियो में बता रही हैं कि पिछले 10 दिनों से टिकटोक इंडिया ने स्वास्थ्य मंत्रालय व टेक्सटाइल मंत्रालय के साथ मिलकर काम किया है. उन्होंने डब्ल्यूएचओ और स्वास्थ्य मंत्रालयय द्वारा बताए गए टेक्निकल स्पेसिफिकेशन का भी ख्याल रखा है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

अपने बयान में टिकटोक ने आगे लिखा है, ‘हमारा योगदान स्थानीय व राज्य स्तर के मेडिकल कर्मचारियों के लिए भी है क्योंकि हमनें दिल्ली व महाराष्ट्र को 200,000 मास्क डोनेट किए हैं. हम भारत में नागरिकों की सुरक्षा के लिए एक जिम्मेदार संगठन के तौर आने वाले समय में भी अतिरिक्त मदद करते रहेंगे.’

गौरतलब है कि इससे पहले भी टिकटोक ने भारत सरकार द्वारा लागू किए गए देशव्यापी लॉकडाउन के समर्थन में कैंपेन चलाए हैं. एक ऐसा ही कैंपेन है ‘घर बैठो इंडिया.’ इस कैंपेन में बॉलीवुड के बड़े सितारों ने भी हिस्सा लिया और देश की जनता से घर में ही रहने की अपील की. टिकटोक ने ये कैंपेन यूनाइडेड नेशन्स डवलपमेंट प्रोग्राम के साथ मिलकर चलाया था.

इसके अलावा टिकटोक ने बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन के साथ मिलकर भी लोगों को जागरूक करने वाला एक वीडियो जारी किया था. फिलहाल टिकटोक भारत में 120 मिलियन एक्टिव यूजर्स के साथ सबसे फेमस ऐप्स में से एक है जिसकी पहुंच भारत के टीयर 2 व टीयर 3 शहरों में बहुत ज्यादा है.

गौरतलब है कि जिस दिन टिकटोक ने भारत सरकार की मदद का ऐलान किया है ठीक उसी दिन भारत और चीन के डिप्लोमेटिक रिश्तों के 70 साल पूरे हुए हैं. इस उपलक्ष्य में भारत में चीन के राजदूत सुन वेइदॉन्ग ने एक ट्वीट भी किया.

इसके अलावा जैक मा फाउंडेशन व अलीबाबा फाउंडेशन ने भी भारत समेत कई देशों में आवश्यक मेडिकल सप्लाइज के लिए डोनेशन की घोषणा की है. इस घोषणा के बाद से दोनों ही फाउंडेशन्स ने 23 ऐशियाई देशों में 7.4 मिलियन मास्क, 4,85,000 टेस्ट किट और 100,000 प्रोटेक्टिव क्लोदिंग डोनेट कर दिए हैं.

Exit mobile version