होम देश एयरलाइंस में नौकरी का झांसा देकर लोगों से ठगी करने वाले तीन...

एयरलाइंस में नौकरी का झांसा देकर लोगों से ठगी करने वाले तीन गिरफ्तार

नयी दिल्ली, तीन जुलाई (भाषा) निजी विमानन कंपनियों में नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों को ठगने के आरोप में दिल्ली पुलिस ने राजस्थान से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि आरोपियों की पहचान जगमोहन शर्मा (34), अभिषेक वर्मा (32) और पुरखा राम (24) के रूप में हुई है। तीनों आरोपी राजस्थान के निवासी हैं। उन्होंने बताया कि जालसाज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फर्जी नौकरी के विज्ञापन पोस्ट करते थे।

पुलिस ने कहा कि इस मामले की शिकायत दिल्ली में मालवीय नगर के एक निवासी ने की थी। शिकायतकर्ता ने कहा था कि उसने इंडिगो एयरलाइंस में नौकरी के संबंध में फेसबुक पर एक विज्ञापन देखा था। शिकायतकर्ता के अनुसार, उसने विज्ञापन में दिए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क किया जिसके बाद अज्ञात धोखेबाजों ने उससे 20,784 रुपये की ठगी की।

पुलिस ने बताया कि भुगतान के दौरान जालसाजों ने इंडिगो के नाम से बधाई पत्र और फर्जी नियुक्ति पत्र भी भेजे।

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) पवन कुमार ने बताया कि जांच के दौरान यह पता चला कि आरोपी वीओआईपी (वॉयस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल) कॉल का इस्तेमाल कर रहे थे। पुलिस को फर्जी पते पर सिम कार्ड और बैंक खाते की सूचना मिली। इसलिए उनका पता लगाना मुश्किल था।

कुमार ने कहा कि हालांकि, संदिग्धों के बारे में सभी संभावित तकनीकी जानकारी हासिल कर ली गई और उन्हें ट्रैक करने के लिए सूत्रों को तैनात किया गया। उन्होंने कहा, ‘‘तकनीकी जांच और निगरानी की मदद से राजस्थान के भीलवाड़ा में संदिग्धों की मौजूदगी का पता चला। तुरंत, एक टीम भीलवाड़ा के लिए रवाना हुई और मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।’’

पुलिस ने कहा कि पूछताछ के दौरान, आरोपियों ने खुलासा किया कि वे पिछले आठ से नौ महीनों से इंडिगो एयरलाइंस और एअर इंडिया में नौकरी दिलाने के बहाने युवाओं को ठग रहे थे।

अतिरिक्त डीसीपी ने कहा, ‘‘आरोपी लोगों को एक बैंक खाते में धन हस्तांतरित करने के लिए कहते थे। बैंक खाते के विवरण की जांच के बाद, इसमें कुल 10.9 लाख रुपये का लेनदेन पाया गया।”

उन्होंने कहा कि अपराध को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल किए गए दो मोबाइल फोन और बैंक खाते से ठगी के पैसे निकालने के लिए इस्तेमाल किए गए इंडियन बैंक के दो डेबिट कार्ड आरोपियों के पास से बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि बैंक खाते पर रोक लगा दी गई है।

भाषा फाल्गुनी आशीष

आशीष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version