होम देश पत्रकारों को धमकी: जम्मू-कश्मीर के तीन जिलों में पुलिस की छापेमारी

पत्रकारों को धमकी: जम्मू-कश्मीर के तीन जिलों में पुलिस की छापेमारी

श्रीनगर, 24 नवंबर (भाषा) कुछ पत्रकारों को आतंकवादी संगठनों से ऑनलाइन धमकी मिलने के बाद पुलिस ने बृहस्पतिवार को जम्मू-कश्मीर के तीन जिलों में कई स्थानों पर छापेमारी की।

श्रीनगर पुलिस ने ट्वीट किया, ‘‘ पत्रकारों को ऑनलाइन धमकी मिलने के मामले में श्रीनगर, बडगाम और पुलवामा जिले में कई स्थानों पर छापेमारी की जा रही है।’’

पुलिस के अनुसार, इसी मामले में कुछ दिन पहले इसी तरह की छापेमारी में मिली जानकारी के आधार पर यह कार्रवाई की जा रही है।

आतंकवादी संगठनों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले ‘कश्मीर फाइट’ पेज पर पत्रकारों के नाम की एक सूची जारी की गई थी, उन पर सुरक्षा व ख़ुफिया एजेंसियों के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया गया था।

इसके बाद से कम से कम पांच पत्रकार अपनी नौकरियों से इस्तीफा दे चुके हैं। भाषा निहारिका नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version