होम देश गोवा की जिला अदालत में घुसा चोर, जब्त की गई नकदी लेकर...

गोवा की जिला अदालत में घुसा चोर, जब्त की गई नकदी लेकर फरार

पणजी, एक फरवरी (भाषा) गोवा की राजधानी पणजी में एक चोर जिला एवं सत्र अदालत की इमारत के साक्ष्य कक्ष में कथित तौर पर घुस गया और विभिन्न मामलों में सबूत के तौर पर जब्त की गई नकदी लेकर फरार हो गया। पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि यह घटना मंगलवार व बुधवार की दरमियानी रात को पुर्तगाली शासन में निर्मित इमारत में स्थित अदालत में हुई। इमारत के प्रवेश द्वार पर एक सुरक्षा कर्मी तैनात था।

मामले की जांच की वजह से परिसर में स्थित तीन जिला अदालतों का कामकाज बुधवार को प्रभावित हुआ। न्यायाधीशों ने बुधवार को सूचीबद्ध मामलों को आगे की तारीख दी है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि चोर इमारत के पीछे की ओर की एक खिड़की तोड़कर परिसर में दाखिल हुआ।

पुलिस अधीक्षक निधिन वलसन ने यहां संवाददाताओं को बताया कि घुसपैठिए ने उस अलमारी को निशाना बनाया, जिसमें नकदी, सोना और अन्य दस्तावेज समेत सबूत रखे जाते हैं।

अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि चोर विभिन्न मामलों में सबूत के तौर पर जब्त की गई नकदी लेकर फरार हो गया। विस्तृत जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि क्या कोई कागजात और अन्य सामग्री चोरी हुई या नहीं।

पुलिस अधिकारी ने चोरी की गई धनराशि के बारे में जानकारी नहीं दी। चोर नकदी के साथ फरार हो गया, जबकि चलन से बाहर हो चुके नोटों को उसने छोड़ गया।

उन्होंने कहा, ‘‘ यह संभव है कि कोई व्यक्ति जो अदालती प्रक्रियाओं और इमारत को भीतर से जानता हो, अपराध में शामिल था। ’’

आरोपी को परिसर में लगे सीसीटीवी में देखा गया है।

उन्होंने कहा कि पुलिस को जल्द ही इस मामले में चोर की पहचान में सफलता मिलने की उम्मीद है।

यह पूछे जाने पर कि क्या चोर किसी विशेष मामले से संबंधित सबूत लेना चाहता है, पुलिस अधीक्षक वलसन ने कहा कि पुलिस और अदालत के अधिकारी फिलहाल दस्तावेजों का विश्लेषण कर रहे हैं, जिसके बाद ही वास्तविक नुकसान का पता चल पाएगा।

भाषा रवि कांत पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version