होम देश देश में आर्थिक असमानताओं को दूर करने के लिए बजट में कोई...

देश में आर्थिक असमानताओं को दूर करने के लिए बजट में कोई प्रयास नहीं: विजयन

तिरुवनंतपुरम, एक फरवरी (भाषा) केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने बुधवार को कहा कि केंद्रीय बजट 2023-24 देश में बढ़ती आर्थिक असमानताओं को दूर करने का प्रयास नहीं करता।

विजयन ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा संसद में पेश किए गए बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह केवल कॉरपोरेट के बीच धन के संकेंद्रण को और मजबूत करता है।

मुख्यमंत्री ने एक बयान में यह भी विचार व्यक्त किया कि बजट में क्षेत्रीय रूप से संतुलित दृष्टिकोण नहीं अपनाया गया है।

उन्होंने बयान में यह भी कहा कि यह निराशाजनक है कि केरल में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) या राज्य में रेल विकास परियोजनाओं की लंबे समय से की जा रही मांग का बजट में कोई उल्लेख नहीं किया गया।

भाषा अमित संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version