होम देश प्रधानमंत्री ने ‘उत्तराखंडी टोपी’ पहनकर राज्य वासियों का दिल जीता

प्रधानमंत्री ने ‘उत्तराखंडी टोपी’ पहनकर राज्य वासियों का दिल जीता

देहरादून, 23 मार्च (भाषा) पुष्कर सिंह धामी नीत सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘उत्तराखंडी टोपी’ और राज्य की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने पारंपरिक परिधान धारण कर राज्यवासियों का दिल जीत लिया।

गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान तथा उससे पहले भी मोदी कई बार ‘उत्तराखंडी टोपी’ में नजर आए हैं। स्वयं मुख्यमंत्री भी समारोह में ऐसी ही काली पहाड़ी टोपी पहनकर आए थे।

कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ लेने वाली सोमेश्वर से विधायक रेखा आर्य भी अपनी पारंपरिक कुमांउनी वेशभूषा में नजर आईं जिसकी कांग्रेस महासचिव हरीश रावत ने भी प्रशंसा की। अपने फेसबुक पोस्ट में रावत ने शपथ ग्रहण करती आर्य की तस्वीर साझा करते हुए लिखा है ‘शाबाश उत्तराखंडियत’।

चौबट्टाखाल से विधायक सतपाल महाराज भी मंत्री पद की शप​थ लेने चमकदार पीला साफा पहनकर पहुंचे और मंच पर आकर्षण का केंद्र बने रहे।

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और पहली बार मंत्री बने ऋषिकेश के विधायक प्रेम चंद्र अग्रवाल ने संस्कृत में शपथ लेकर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। उन्होंने अपनी विधानसभा सदस्यता की शपथ भी संस्कृत में ली थी।

भाषा दीप्ति अर्पणा

अर्पणा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version