होम देश जम्मू-कश्मीर में नयी मूल्यांकन, आकलन योजना अगले शैक्षणिक सत्र से प्रभावी होगी

जम्मू-कश्मीर में नयी मूल्यांकन, आकलन योजना अगले शैक्षणिक सत्र से प्रभावी होगी

जम्मू, 25 दिसंबर (भाषा) जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने आगामी शैक्षणिक सत्र से छात्र मूल्यांकन और आकलन योजना (एसएईएस) को लागू करने का फैसला किया है, जिसके तहत सभी सरकारी और मान्यता प्राप्त स्कूलों के लिए एक समान प्रश्नपत्र तैयार किए जाएंगे।

एक आधिकारिक प्रवक्ता ने शनिवार को कहा कि यह निर्णय एक महत्वपूर्ण बदलाव का प्रतिनिधित्व करता है, जो पारंपरिक परीक्षा प्रणाली को समाप्त कर देगा।

राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी)-2020 से जुड़े परीक्षा सुधारों के अनुसार, मूल्यांकन का उद्देश्य बदल जाएगा, जो मुख्य रूप से रटने के कौशल का परीक्षण करने के बजाय अधिक नियमित और रचनात्मक है, अधिक योग्यता-आधारित है, छात्रों के सीखने और विकास का समर्थन करता है तथा विश्लेषण, तर्क आधारित सोच और वैचारिक स्पष्टता जैसे उच्च स्तर के कौशल का परीक्षण करता है।

प्रवक्ता ने बताया कि छात्रों को एक ग्रेड शीट के स्थान पर एक बहु-आयामी रिपोर्ट कार्ड या एक समग्र प्रगति कार्ड प्राप्त होगा, जो प्रत्येक छात्र के व्यक्तित्व और प्रगति को विस्तार से दर्शाएगा।

प्रवक्ता ने कहा कि कृत्रिम बुद्धिमता (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) पर आधारित एक सॉफ्टवेयर छात्रों की प्रगति का व्यापक परिचय देगा और करियर की सर्वश्रेष्ठ राह चुनने में उनकी मदद करेगा।

भाषा सुरभि पारुल

पारुल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version