होम देश बुलंदशहर में मुठभेड़ में गोली लगने के बाद बदमाश गिरफ्तार

बुलंदशहर में मुठभेड़ में गोली लगने के बाद बदमाश गिरफ्तार

बुलंदशहर (उप्र) 14 फरवरी (भाषा) उत्‍तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) की मेरठ इकाई और स्थानीय गुलावठी थाने की पुलिस ने साझा अभियान में मुठभेड़ के बाद एक शातिर बदमाश को घायल हालत में गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार बदमाश की पहचान हाथरस जिले के सासनी थाना क्षेत्र के बिलखोरा के रहने वाले जितेन्द्र उर्फ जीतू के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि बदमाश के पास से अवैध असलाह, पांच जिंदा कारतूस, बिना नंबर की स्कॉर्पियो गाड़ी, तीन फर्जी असलहा लाइसेंस बरामद किए गए हैं। पकड़े गये अभियुक्त के खिलाफ सासनी थाने में तीन मामले दर्ज हैं।

सिकंदराबाद के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) विकास प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि गुलावठी पुलिस और एसटीएफ द्वारा सोमवार की रात एक संदिग्ध की तलाश की जा रही थी और इस दौरान छपरावत गांव के पास एक काली स्कॉर्पियो गाड़ी में संदिग्ध व्यक्ति बैठा दिखाई दिया। पुलिस बल ने जब पास जाकर देखा तो वह संदिग्ध व्यक्ति कुछ कागजात फाड़ रहा था, तभी पुलिस को आता देख उसने गोलीबारी शुरू कर दी।

उन्होंने बताया कि पुलिस की जवाबी कार्यवाही में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। उन्होंने बताया कि घायल बदमाश को इलाज के लिए गुलावठी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

भाषा सं. आनन्द प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version